पंजाब के मोहाली में दिनदहाड़े महिला की हत्या, बीच सड़क पर तलवार से काटा

    पंजाब के मोहाली में शनिवार सुबह बीच सड़क पर एक महिला की तलवार से काटकर हत्या कर दी. घटना फेज 5 के पास हुई है. युवती घर से कार्यालय जाने के लिए निकली थी.

    Woman murdered in broad daylight in Mohali Punjab
    मृतका बलजिंदर कौर फोटो/Internet

    पंजाब के मोहाली में शनिवार सुबह बीच सड़क पर एक महिला की तलवार से काटकर हत्या कर दी. घटना फेज 5 के पास हुई है. युवती घर से कार्यालय जाने के लिए निकली थी. रास्ते में एक नकाबपोश युवक ने उस महिला पर तलवार से हमला कर दिया. लड़की गिर गई तो युवक मौके से फरार हो गया.

    पुलिस ने कहा कि शनिवार को पंजाब के मोहाली में एक महिला पर तलवार से हमला करके उसकी हत्या करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. पुलिस के मुताबिक, हमलावर ने महिला पर उस वक्त हमला किया जब वह ऑफिस जा रही थी.

    दविंदर सिंह, सहायक उपनिरीक्षक ने कहा, "पंजाब के मोहाली में आज एक व्यक्ति ने एक महिला पर तलवार से हमला किया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई. हमने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसकी पहचान सुखचैन सिंह के रूप में की गई है. कानूनी प्रक्रियाओं के अनुसार उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी. हालांकि, आरोपी के इरादों का अभी तक पता नहीं चल पाया है."

    इस बीच, पंजाब महिला आयोग की प्रमुख राज लाली गिल ने एएनआई को बताया, "एक महिला अपने कार्यालय जा रही थी और जब वह बस से उतरी, तो उस पर एक आदमी ने तलवार से हमला किया. उसी महिला पर उस आदमी ने कुछ ऐसा ही किया था. 7-8 महीने पहले उसे चेतावनी दी गई थी और दंडित भी किया गया था. पुलिस ने उसे पकड़ लिया है. महिला की मृत्यु हो गई है. मैंने अपना संपर्क नंबर महिला के माता-पिता को दे दिया है.''

    आगे की जांच जारी है. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.

     

    यह भी पढे़ं : दिल्ली की कोर्ट ने बाल विवाह और बलात्कार के मामले में 49 साल के शख्स को सुनाई 10 साल कैद की सजा

    भारत