बिहार में सामने आया चौंकाने वाला मामला: बेखबर रही महिला सिपाही, घर पर मिले नैना फिर सहेली संग फरार हो गया साजन

    महिला पुलिसकर्मी के पति के नैना भी पत्नी की सहेली संग लड़ गए थे, जिसके बाद दोनों प्रेम में पड़ गए और मौका पाकर फरार हो गए. पीड़ित महिला सिपाही ने लहेरियासराय थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है.

    बिहार में सामने आया चौंकाने वाला मामला: बेखबर रही महिला सिपाही, घर पर मिले नैना फिर सहेली संग फरार हो गया साजन

    दरभंगा, भारत24 डिजिटल डेस्क: बिहार के दरभंगा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें महिला पुलिसकर्मी की सहेली उसके पति को लेकर फरार हो गई. पीड़ित महिला खुद पुलिस सिपाही है, बावजूद इसके घर में रह रही सहेली के इरादों को नहीं भाप पाई. दो महीने बाद घर में रह रही सहेली महिला पुलिस कर्मी के पति को लेकर भाग गई.

    बताया जा रहा है कि महिला पुलिसकर्मी के पति के नैना भी पत्नी की सहेली संग लड़ गए थे, जिसके बाद दोनों प्रेम में पड़ गए और मौका पाकर फरार हो गए. पीड़ित महिला सिपाही ने लहेरियासराय थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि महिला पुलिसकर्मी  का पति ही शिक्षिका लेकर फरार हुआ है. फिलहाल जांच चल रही है. 

    महिला सिपाही के गांव की रहने वाली है सहेली

    बिहार के दरभंगा जिले की एक महिला सिपाही को अपने घर में बिहार लोक सेवा आयोग से चयनित एक शिक्षिका को रखना महंगा पड़ गया. नवंबर में घर पर आई शिक्षिका महिला सिपाही के पति को अपने प्रेम जाल में फंसा फरार हो गई. काफी खोजबीन के बाद भी जब पति का कोई सुराग नहीं मिला, तो महिला ने इस बात की लिखित शिकायत लहेरियासराय थाना में की. उधर, महिला सिपाही के पति का कहना है कि अब वह शिक्षिका के साथ ही रहेगा.

    अचानक हुई थी दोनों में मुलाकात

    पीड़ित महिला सिपाही की शिकायत के अनुसार, वह अपने पति और दो वर्ष की पुत्री के साथ सैदनगर मोहल्ला में किराए के मकान में रहती थी. सब- कुछ ठीक-ठाक चल रहा था. इस बीच यूपी के वाराणसी जिला स्थित उसके गांव की एक लड़की ने शिक्षक की नौकरी के लिए बीपीएससी की परीक्षा पास की. उसका दरभंगा शहर के एमएल एकेडमी स्कूल में काउंसलिंग हुई. इसके बाद वह बतौर शिक्षक यहां तैनात की गई. दोनों की अचानक ही मुलाकात हो गई. 

    महिला सिपाही ने अपने आवेदन में कहा है कि एक माह तक लड़की उसके घर में रही और अचानक एक दिन चली गई. इसके बाद उसका पति भी गायब हो गया. महिला सिपाही ने बताया कि उत्तर प्रदेश के वाराणसी से सटे अपने गांव की उस महिला शिक्षिका को इंसानियत के नाते अपने साथ रहने दिया. 

    केस दर्ज कर की जा रही जांच

    इस मामले में दरभंगा सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि महिला सिपाही का पति ही उस लड़की (शिक्षिका) को लेकर कहीं फरार है. महिला सिपाही ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है. केस दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है. संवेदनशीलता के साथ इस मामले को देखा जा रहा है.

     

    रिपोर्ट: प्रशांत