युवक से एक साथ संबंध बनाना चाहती थीं महिला और उसकी सहेली, मना करने पर शख्स का प्राइवेट पार्ट चबा डाला

उत्तर प्रदेश- यूपी के कानपुर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. एक युवक की प्रेमिका सहित उसकी सहेली भी युवक के साथ संबंध बनाना चाहती थी. प्रेमिका और उसकी सहेली ने युवक के सामने एक साथ दोनों से संबंध बनाने का प्रस्ताव रखा, लेकिन युवक राजी नहीं हुआ. इस काम के लिए युवक की मनाही प्रेमिका की सहेली को इतना नागवार गुजरा की अपने दांतों से शख्स का प्राइवेट पार्ट चबा डाली. पीड़ित की पत्नी द्वारा सूचना दिए जाने के बाद मौके पर डायल 112 की टीम पहुंची. इसके बाद युवक को प्राथमिक चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. इसके बाद युवक को हैलेट हॉस्पीटल रेफर कर दिया गया.

शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया था युवक

बताया जा रहा है कि पीड़ित अपनी शादीशुदा प्रेमिका से रविवार को मिलने पहुंचा था. इस दौरान प्रेमिका की सहेली भी उस जगह पर मौजूद थी. प्रेमिका की फ्रेंड के सामने ही युवक ने अपनी महिला मित्र के साथ शारीरिक संबंध बनाने लगा. इसके बाद सहेली की भी नियत बिगड़ गई और उसने भी साथ में संबंध बनाने के लिए कहा. परंतु युवक ने मना कर दिया.

संबंध बनाने से इनकार करना पड़ा महंगा

युवक के संबंध बनाने से मना करने पर दोनों महिलाएं नाराज हो गईं और प्रेमिका की फ्रेंड ने उसका प्राइवेट पार्ट चबा डाला. युवक ने इस घटना की जानकारी जैसे-तैसे अपनी पत्नी को दी. पत्नी ने इस घटना की जानकारी डायल 112 पर कॉल करके पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया. हालांकि पट्टी करवाने के बाद युवक वहां से चला गया. बताया जा रहा है कि युवक ने बदनामी के डर से पुलिस में इसकी शिकायत भी नहीं की है. ये युवक चौबेपुर थाना क्षेत्र के रौतापुर का निवासी बताया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि इस मामले में पीड़ित की तरफ से कोई शिकायत नहीं किया गया है. तहरीतर प्राप्त होते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.