'भेड़ की खाल में भेड़िया', चीनी छात्र ब्रिटेन में सीरियल रेप का दोषी करार, वारदात का बनाता था वीडियो

    ब्रिटेन में एक चीनी पीएचडी छात्र झेनहाओ जू को महिलाओं के साथ आपराधिक कृत्यों का दोषी पाया गया है. लंदन के इनर लंदन क्राउन कोर्ट ने बुधवार को 18 घंटे की सुनवाई के बाद यह फैसला सुनाया.

    Wolf in sheeps skin Chinese student convicted of serial rape in Britain used to make video of the incident
    प्रतीकात्मक तस्वीर/Photo- FreePik

    लंदन: ब्रिटेन में एक चीनी पीएचडी छात्र झेनहाओ जू को महिलाओं के साथ आपराधिक कृत्यों का दोषी पाया गया है. लंदन के इनर लंदन क्राउन कोर्ट ने बुधवार को 18 घंटे की सुनवाई के बाद यह फैसला सुनाया.

    गंभीर आरोपों में दोषी पाया गया आरोपी

    28 वर्षीय झेनहाओ जू को 2019 से 2023 के बीच ब्रिटेन और चीन में 10 महिलाओं के खिलाफ 11 बार यौन अपराध करने का दोषी ठहराया गया है. मामले की जांच के दौरान उसके पास से कई आपत्तिजनक वीडियो मिले, जिससे उसके अपराध की पुष्टि हुई.

    अभियोजन पक्ष का बयान: भेड़ की खाल में भेड़िया

    सरकारी वकील कैथरीन फैरेली ने आरोपी को एक खतरनाक यौन अपराधी बताते हुए कहा कि वह महिलाओं के लिए एक डरावना सपना था. उन्होंने अदालत में दलील दी कि झेनहाओ शिक्षा और बुद्धिमत्ता की आड़ में महिलाओं को निशाना बनाता था, लेकिन असल में वह एक हिंसक अपराधी था.

    डेटिंग ऐप के जरिए बनाता था शिकार

    जांच में सामने आया कि झेनहाओ जू डेटिंग ऐप्स के जरिए महिलाओं से संपर्क करता था. वह उन्हें अपने फ्लैट पर शराब पीने या पढ़ाई के बहाने बुलाता और फिर नशीला पदार्थ मिलाकर उन्हें बेहोश कर देता.

    एक पीड़िता ने पुलिस को बताया, "मुझे ऐसा पेय दिया गया था कि मैं बिल्कुल भी विरोध नहीं कर पाई. मुझे बेहोशी की हालत में जबरन शोषण का शिकार बनाया गया."

    आपत्तिजनक वीडियो से हुआ खुलासा

    पुलिस जांच में झेनहाओ जू के मोबाइल से कई वीडियो बरामद किए गए, जिनमें महिलाओं के साथ जबरदस्ती किए जाने के सबूत मिले. यही वीडियो उसके खिलाफ सबसे ठोस सबूत बने.

    सभी आरोपों से करता रहा इनकार

    मुकदमे के दौरान झेनहाओ जू ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों से इनकार किया. लेकिन अदालत ने बलात्कार, अश्लील सामग्री रखने, ताक-झांक करने और नशीला पदार्थ रखने समेत 35 गंभीर अपराधों में उसे दोषी करार दिया.

    शैक्षणिक पृष्ठभूमि

    झेनहाओ जू ने सितंबर 2017 में बेलफास्ट की क्वीन्स यूनिवर्सिटी में पढ़ाई की. 2019 में उसने यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन से इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री ली और इसके बाद पीएचडी कर रहा था.

    क्या होगा आगे?

    अब अदालत जल्द ही झेनहाओ जू को सजा सुनाएगी. इस मामले ने ब्रिटेन में यौन अपराधों और ऑनलाइन डेटिंग ऐप्स के जरिए हो रहे शोषण के मुद्दे को एक बार फिर चर्चा में ला दिया है.

    ये भी पढ़ें- तालिबान ने अफगान बॉर्डर पर भारी बमबारी से तबाह की पाकिस्तानी चौकियां, डूरंड लाइन पर जंग जैसे हालात!