सुहागरात पर पत्नी बन गई 'मां', कर डाली अजब डिमांड; सुनकर पति ने पीट लिया माथा

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक महिला का अजब किस्सा सामने आया है. शादी की पहली ही रात को पत्नी ने अपने पति से कहा कि मुझे मां की तरह सम्मान देना और पैर भी छूना है. वह इतने पर ही नहीं रुकी उसने यहां तक कह दिया कि मेरी पूजा भी करे.

यह सब नहीं करने पर पति की पिटाई भी कर डाली. हैरत की बात है कि पत्नी ने पति को फरमान सुना दिया कि वह शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश तक नहीं करेगा.

मायके वालों ने दामाद को जमकर पीटा

आरोप है कि जब पति ने अपनी पत्नी को मां मानने और पूजा करने इन्कार किया तो उसने यह जानकारी मायके वालों को दी. इसके बाद मायके वालों ने दामाद की जमकर पिटाई की. इस पर पति ने पत्नी और ससुराल वालों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

पति को कहा- मेरे पैर रोजाना छुआ करो

पीड़ित पति का नाम रविंद्र कुमार है और वह पेशे से शिक्षक है.  उसकी शादी शामली जिले से हुई. शादी की पहली रात को ही पत्नी से उससे कहा कि शारीरिक संबंध नहीं बनाना है. वह यहीं पर नहीं रुकी, उसने कहा कि मां मानकर मेरी पूजा करो और रोजाना पैर छुओ वरना सबको जान से मार देगी.

यह भी कहा कि फंसाने के लिए आत्महत्या कर लेगी. उधर, ससुराल वालों से पत्नी की शिकायत की तो उन्होंने कहा कि उनकी बेटी सही है. इसके बाद उन्होंने दामाद की पिटाई कर डाली. 

18 सितंबर को पति को जमकर पीटा

उधर, रविंद्र का कहना है कि उनकी पत्नी मानसिक रोगी है और लगातार झगड़ा करती है. फरवरी, 2023 में शादी हुई थी. कुछ दिनों बाद मायके चली गई फिर नहीं आई. पिछले सप्ताह 18 सितंबर को पत्नी अपने भाइयों के अलावा दो अन्य लोगों को लेकर घर पहुंची और उसे जमकर मारा.