Alwar News: राजस्थान के अलवर जिले के खेड़ली थाना क्षेत्र में एक खौफनाक प्रेमकथा का अंत दिल दहला देने वाले मर्डर से हुआ. जहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को रास्ते से हटाने के लिए 2 लाख रुपये की सुपारी देकर उसकी हत्या करवा दी. घटना का खुलासा पुलिस ने किया तो हर कोई हैरान रह गया.
कैसे दिया हत्या को अंजाम?
यह वारदात 7 जून की रात को अंजाम दी गई. वीरू जाटव और उसकी पत्नी अनीता अपने पुराने मकान पर रुके हुए थे. अनीता ने पहले से ही अपने प्रेमी काशीराम को सूचित कर दिया था कि घर का मुख्य गेट खुला रहेगा. उसी रात बाइक पर सवार काशीराम और चार युवक घर में घुसे और वीरू पर टूट पड़े. उन्होंने उसे बेड पर ही दबोच लिया और गला घोंटकर हत्या कर दी. हैरानी की बात यह है कि पत्नी अनीता पूरी घटना के दौरान पास खड़ी रही और कुछ नहीं बोली.
बीवी ने रचा बीमारी का नाटक
अगले दिन सुबह 4:30 बजे अनीता ने पति की तबीयत बिगड़ने का ड्रामा किया. वह उसे अस्पताल लेकर गई, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. हालांकि वीरू के शरीर पर चोट के निशान और टूटा हुआ दांत देखकर परिवार वालों को शक हुआ. उन्होंने पुलिस में शिकायत की और फिर इस मर्डर की परतें खुलती चली गईं.
पुलिस जांच और चौंकाने वाला खुलासा
पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पूछताछ के बाद पुलिस ने वीरू की पत्नी अनीता, उसका प्रेमी काशीराम और एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि हत्या में कुल पांच लोग शामिल थे, जिनमें तीन की तलाश अब भी जारी है.
प्यार का खौफनाक मोड़
बताया गया कि अनीता और काशीराम की मुलाकात परचून की दुकान पर हुई थी. धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और वे छुपकर मिलने लगे. जब वीरू को इस रिश्ते की भनक लगी, तो उसने पत्नी को रोकना चाहा, जिससे नाराज़ होकर दोनों ने मिलकर उसकी हत्या की साजिश रच डाली. फिलहाल तीन आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं, और बाकी की तलाश जारी है. इस केस ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि जब प्यार में लालच और धोखा शामिल हो जाए, तो उसका अंजाम खून-खराबे पर ही खत्म होता है.