रात 3 बजे तक रिंकू सिंह को क्यों नहीं आती है नींद? कारण जानकर हैरान हो जाएंगे आप

    Rinku Singh News: एशिया कप 2025 की तैयारियों में जहां पूरा देश रिंकू सिंह से बड़े धमाके की उम्मीद कर रहा है, वहीं इस टूर्नामेंट से पहले उनका एक दिलचस्प इंटरव्यू वायरल हो गया है. इस इंटरव्यू में उन्होंने अपनी ज़िंदगी का वो राज खोला है, जिसे जानकर शायद आप चौंक जाएं, रिंकू सिंह को भूतों से डर लगता है.

    Why does Rinku Singh not sleep till 3 am You will be surprised to know the reason
    Image Source: Social Media/X

    Rinku Singh News: एशिया कप 2025 की तैयारियों में जहां पूरा देश रिंकू सिंह से बड़े धमाके की उम्मीद कर रहा है, वहीं इस टूर्नामेंट से पहले उनका एक दिलचस्प इंटरव्यू वायरल हो गया है. इस इंटरव्यू में उन्होंने अपनी ज़िंदगी का वो राज खोला है, जिसे जानकर शायद आप चौंक जाएं, रिंकू सिंह को भूतों से डर लगता है. और ये डर इतना गहरा है कि वो रात के 3 से 4 बजे तक सो नहीं पाते.

    एक पॉडकास्ट में राज शमानी से बात करते हुए रिंकू ने बताया कि उन्हें सबसे ज़्यादा डर अंधेरे और भूतों से लगता है. उनका मानना है कि रात के 3 से 4 बजे का समय भूतों का होता है, इसलिए वो इस दौरान अक्सर जागते रहते हैं. उन्होंने हंसते हुए कहा, "मैं रात को अकेले सो ही नहीं सकता. लाइट हमेशा ऑन रहती है, और जब टीम के साथ टूर पर जाता हूं तो किसी न किसी प्लेयर के साथ सोता हूं."

    विदेशी दौरे पर भी नहीं सोते अकेले!

    रिंकू ने बताया कि जब वो इंडिया में होते हैं तब तो घर पर भी अकेले नहीं सोते. लेकिन जब विदेशी टूर पर रहते हैं, तब भी कोशिश करते हैं कि किसी साथी खिलाड़ी के साथ रूम शेयर करें. और कुलदीप यादव का नाम लेते हुए बोले, "मैं टूर पर कुलदीप को पकड़ता हूं, कहता हूं तू साथ सो जा भाई."

    डर की लिस्ट लंबी है...

    वैसे रिंकू सिंह सिर्फ भूतों से नहीं डरते. उन्होंने बताया कि गहरा पानी और ऊंचाई भी उन्हें डराती है. यानी, डर का कॉम्बो पैक है रिंकू की पर्सनल लाइफ में. लेकिन जब सवाल आया कि किस चीज से नहीं डरते? तो उनका जवाब बॉलर्स से था.

    डर लगे तो क्या करें?

    रिंकू सिंह जैसे स्टार क्रिकेटर का ये डर बताता है कि चाहे मैदान पर कितने ही बड़े हिटर क्यों न हों, असल ज़िंदगी में हर इंसान के अपने डर होते हैं. और ये डर उन्हें इंसान बनाता है, relatable और प्यारा. अब जब एशिया कप 2025 सिर पर है, तो रिंकू का डर भले ही रात में भूतों से हो, लेकिन मैदान पर वो बॉलर्स के लिए खौफ बनकर उतरेंगे, जैसा उन्होंने अब तक कर दिखाया है.

    यह भी पढ़ें- एक रैपर तो दूसरा पत्रकार... जानें कौन है नेपाल के अगले दो सबसे पंसदीदा प्रधानमंत्री के दावेदार