विधानसभा में विपक्ष का हंगामा देखकर आगबबूला हुए नीतीश कुमार, महिला सदस्य पर भड़के

    आरक्षण को 9वीं सूची में शामिल करने की मांग कर रहीं RJD विधायक रेखा देवी पर भड़के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि तुम महिला हो, कुछ जानती नहीं हो, कहां से आते हैं, इन लोगों ने कुछ किया है.

    हमारे शो राजपथ का पोस्टर, जिसमें बिहार के सीएम विधानसभा में भड़कते हुए | Photo- Bharat 24

    नई दिल्ली : आज राजपथ की शुरुआत बिहार की ख़बर से, जहां विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन का आगाज़ हंगामे के साथ हुआ है. और इस हंगामे के पीछे वजह थी आरक्षण को लेकर विपक्ष की तरफ़ से मचाया जा रहा शोर. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी विधायकों ने जोरदार हंगामा किया.

    दरअसल, रिजर्वेशन को संविधान की 9वीं अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर विपक्ष के सदस्य वेल में पहुंच गए. इस दौरान सदस्यों ने जमकर नारेबाजी की. इस दौरान वेल में लगातार आक्रामक तरीके से अपना विरोध जता रहे सदस्यों के खिलाफ स्पीकर गुस्से में दिखे. स्पीकर नन्द किशोर यादव ने कांग्रेस विधायक मुन्ना तिवारी को सदन से बाहर करने को कहा. इस दौरान मार्शल और विधायक में धक्का-मुक्की भी हुई. साथ ही पोस्टर छीना गया.

    वहीं विपक्ष के विरोध पर संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि बिहार सरकार ने बिहार में बढ़ाए गए आरक्षण को 9वीं अनुसूची में शामिल करने को लेकर पहले ही प्रस्ताव भेज दिया गया है. इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर भड़कते हुए अपना आपा खोते नज़र आए. आरक्षण पर विपक्ष का हंगामा देख नीतीश कुमार का गुस्सा इतना तेज हो गया कि उन्होंने RJD की महिला विधायक को भी फटकार लगा दी.

    आरक्षण को 9वीं सूची में शामिल करने की मांग कर रहीं RJD विधायक रेखा देवी पर भड़के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि तुम महिला हो, कुछ जानती नहीं हो, कहां से आते हैं, इन लोगों ने कुछ किया है. साथ ही उन्होंने ये दावा भी किया कि 2005 के बाद महिला को हमने ही आगे बढ़ाया है. इस बीच उन्होंने ये भी कह दिया कि चुपचाप बात सुनो, अभी हम बोल रहे हैं....

    यह भी पढे़ं : 'कनाडा हमारी ज़मीं, हमने इसका ताना-बाना बुना है'- सांसद चंद्र आर्य ने गुरपतवंत सिंह पन्नू को दिया जवाब

    भारत