दिल्ली में अचानक क्यों चलने लगीं ठंडी हवाएं? जानिए वापस लौट आई ठंड की असली वजह क्या है

    ऐसा महसूस हो रहा है जैसे कोई तूफान दिल्ली के पास दस्तक दे चुका हो.

    Why did cold winds suddenly start blowing in Delhi
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: ANI

    नई दिल्लीः हाल के दिनों में दिल्ली-एनसीआर का मौसम बदल गया है. हवा इतनी तेज और सर्द हो गई है कि लोग ठंड में कांपते हुए सड़कों पर चल रहे हैं. ऐसा महसूस हो रहा है जैसे कोई तूफान दिल्ली के पास दस्तक दे चुका हो. दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम समेत एनसीआर के विभिन्न हिस्सों में तापमान में अचानक गिरावट आई है, और तेज हवाएं ठंडक का एहसास बढ़ा रही हैं. खासकर सुबह और शाम के समय, यह मौसम पूरी तरह से सर्दी में बदल चुका है, मानो नवंबर-दिसंबर का माहौल हो. अब सवाल ये उठता है कि दिल्ली-एनसीआर में यह ठंडी हवा और सर्द मौसम अचानक क्यों आ गए हैं?

    वापस लौट आई ठंड की असली वजह

    असल में, इस बदलते मौसम के दो मुख्य कारण हैं: पश्चिमी विक्षोभ और पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी हो रही है, जिसका असर सीधे दिल्ली एनसीआर पर पड़ रहा है. चूंकि ये पहाड़ी इलाके दिल्ली-एनसीआर के नजदीक हैं, इसलिए यहां हो रही बर्फबारी और बारिश का प्रभाव इन मैदानी इलाकों पर देखा जा रहा है. 

    पश्चिमी विक्षोभ की वजह से पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी हो रही है, और इसका सीधा असर दिल्ली-एनसीआर की हवा पर पड़ा है. यही कारण है कि यहां की हवाएं तेज और ठंडी हो गई हैं. इन तेज हवाओं के कारण दिल्ली-एनसीआर में ठंड का असर बढ़ गया है. मौसम विभाग के अनुसार, इन हवाओं के कारण दिल्ली का न्यूनतम तापमान अब 11 डिग्री तक पहुंच चुका है, जो अगले कुछ दिनों तक इसी तरह बना रह सकता है. 

    कब थमेंगी तेज हवाएं?

    मौसम विभाग का अनुमान है कि गुरुवार के बाद इन तेज हवाओं का सिलसिला थमने लगेगा. उसके बाद अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री तक रहने की संभावना है. इसके बाद, 8 मार्च से तापमान में धीरे-धीरे वृद्धि शुरू हो जाएगी. 8 मार्च को अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री रहने की संभावना जताई जा रही है. 9 मार्च को यह तापमान और बढ़कर अधिकतम 31 डिग्री और न्यूनतम 16 डिग्री तक पहुंच सकता है, जबकि 10 मार्च को अधिकतम तापमान 31 डिग्री रहेगा और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री तक बढ़ने की संभावना है.

    ये भी पढ़ेंः 370 हट गया, चुनाव भी हो गया, अब होगी PoK की वापसी... कश्मीर पर जयशंकर के बयान से तिलमिला उठेगा पाकिस्तान!