कौन थी हरसिमरत कौर रंधावा? जिसकी कनाडा में गोली लगने से हुई मौत

    Indian Student Shot Dead In Canada: कनाडा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पंजाब की 21 वर्षीय छात्रा हरसिमरत कौर रंधावा की गोली लगने से मौत हो गई. हरसिमरत ओंटारियो प्रांत के हैमिल्टन शहर में मोहॉक कॉलेज की छात्रा थी. तरनतारन के श्री गोइंदवाल साहिब कस्बे की रहने वाली हरसिमरत दो साल पहले बेहतर भविष्य के सपने लेकर कनाडा गई थी.

    Who was Harsimrat Kaur Randhawa? Who died after being shot in Canada
    Social Media

    Indian Student Shot Dead In Canada: कनाडा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पंजाब की 21 वर्षीय छात्रा हरसिमरत कौर रंधावा की गोली लगने से मौत हो गई. हरसिमरत ओंटारियो प्रांत के हैमिल्टन शहर में मोहॉक कॉलेज की छात्रा थी. तरनतारन के श्री गोइंदवाल साहिब कस्बे की रहने वाली हरसिमरत दो साल पहले बेहतर भविष्य के सपने लेकर कनाडा गई थी. लेकिन किसे पता था कि उसकी ज़िंदगी इस तरह बीच रास्ते में ही थम जाएगी.

    सीने में लगी थी गोली

    घटना उस वक्त हुई जब दो गुटों के बीच हुए विवाद के दौरान अचानक गोलीबारी शुरू हो गई और हरसिमरत जो राह से गुजर रही थी, उस गोली का शिकार बन गई. पुलिस के मुताबिक, यह गोलीबारी शाम लगभग 7:30 बजे अपर जेम्स और साउथ बेंड रोड के पास हुई. हरसिमरत को सीने में गोली लगी थी और उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन खून अधिक बह जाने के कारण उसकी मौत हो गई.

    घटना पर क्या बोला भारत का महावाणिज्य दूतावास

    घटना को लेकर टोरंटो में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने शुक्रवार को एक पोस्ट में कहा, ओंटारियो के हैमिल्टन में भारतीय छात्रा हरसिमरत कौर रंधावा की दुखद मौत से हम बहुत दुखी हैं. स्थानीय पुलिस के अनुसार, हरसिमरत कौर निर्दोष थी. दो गुटों से जुड़ी गोलीबारी की घटना के दौरान एक गोली हरसिमरत कौर को जा लगी. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. हम रंधावा के परिवार के साथ संपर्क में हैं और सभी आवश्यक सहायता प्रदान कर रहे हैं. इस कठिन समय में हमारे विचार और प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवार के साथ हैं.

    जिला प्रशासन से की शव भारत लाने की अपील

    जैसे ही यह दुखद समाचार पंजाब में उसके घर पहुंचा, पूरे गांव में मातम पसर गया. परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है और अब उनकी बस यही इच्छा है कि बेटी का पार्थिव शरीर जल्द से जल्द भारत लाया जाए ताकि वे उसकी अंतिम विदाई कर सकें.  स्थानीय विधायक मनजिंदर सिंह लालपुरा ने इस घटना पर शोक जताते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान से बात की है और हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. ग्रामीणों ने भी जिला प्रशासन से अपील की है कि हरसिमरत का शव शीघ्र भारत लाया जाए.