जानें कौन हैं Indian Cricket Team पर खुलासे करने वाले Chetan Sharma, स्टिंग ऑपरेशन को लेकर क्यों हैं चर्चा में

    चेतन शर्मा भारतीय क्रिकेट के एक समय के वो खिलाड़ी थे, जिनके बिना खेलना टीम के लिए 'नामुमकिन' सा था. चेतन ने कुल 11 साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला.

    जानें कौन हैं Indian Cricket Team पर खुलासे करने वाले Chetan Sharma, स्टिंग ऑपरेशन को लेकर क्यों हैं चर्चा में

    Who is Chetan Sharma and whats the matter: हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम पर कई बड़े खुलासे करने वाले चेतन शर्मा ने BCCI के चीफ सेलेक्टर पद से इस्तीफ़ा दे दिया हैं. दरअसल,  चेतन शर्मा ने स्टिंग ऑपरेशन में भारतीय क्रिकेट के कई अनुभवी खिलाड़ी के फेक इंजेक्शन से लेकर विराट कोहली, रोहित शर्मा, सौरव गांगुली और हार्दिक पंड्या पर बड़ा खुलासा किया है. 

    वहीं , भारतीय टीम पर इतने बड़े खुलासे के बाद लोग चेतन शर्मा को लेकर भी इंटरनेट को बड़ी की उत्सुकता से खंगाल रहें हैं. तो आइये जानते है कि आखिर क्या है पूरा मामला और कौन है चेतन शर्मा

    तेज़ गेंदबाज़ थे चेतन शर्मा 

    चेतन शर्मा भारतीय क्रिकेट के एक समय के वो खिलाड़ी थे, जिनके बिना खेलना टीम के लिए 'नामुमकिन' सा था. चेतन ने कुल 11 साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कहला और इसमें उन्होंने 23 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 35.45 की औसत से 61 विकेट लिए.

    साथ ही अगर वनडे की बात करें तो उन्होंने  65 वनडे मैच खेलते हुए 34.86 की औसत से 67 विकेट अपने नाम किए. साथ ही बहुत ही काम लोग जानते है कि चेतन शर्मा 1983 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा रहे यशपाल शर्मा के भतीजे हैं.

     एक समय में चेतन की बोलती थी तूती 

    चेतन शर्मा की एक समय इंटेरनेशनल क्रिकेट में तूती बोलती थी. 1985 में, चेतन शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों में 14 विकेट झटक कर सनसनी मचा दी थी.

    साथ ही उसके बाद इसी साल ऑस्ट्रेलिया में विश्व सीरीज कप में, भारत को फाइनल में एंट्री करने के लिए न्यूजीलैंड को हराना था, ऐसे में चेतन शर्मा ने शर्मा ने 38 रनों की जोरदार पारी खेलते हुए भारत को जीत दिलाई थी और देश का और अपना नाम रोशन किया था. 

    क्या है अभी का मामला 

    दरअसल, अभी चेतन शर्मा का एक स्टिंग वायरल हुआ जिसमें उन्होंने विराट कोहली सहित कई बड़े खिलाड़ियों पर खुलासे किये और साथ ही उन्होंने जो सबसे बड़ा खुलासा किया था वो ये था कि,' भारतीय खिलाड़ी खेलने के लिए 80 फीसदी फिट होने के बावजूद 100 फीसदी फिट हो जाते हैं. ये पेन किलर नहीं है. उन्होंने आगे कहा था कि इन इंजेक्शन में एक दवा होती है, जो डोप टेस्ट में पकड़ी नहीं जाती.'