जहां दूध दही का खाना, वैसा है अपना हरियाणा; यहां के लोगों ने कमाल कर दिया, नतीजे के बाद बोले पीएम मोदी

    चुनाव के नतीजे आने के बाद पीएम मोदी शाम 8 बजे दिल्ली में भाजपा मुख्यालय पहुंचे. उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा- आज नवरात्र का छठा दिन है. भाजपा की सरकार तीसरी बार हरियाणा में आई है. हमें हर जाति-हर वर्ग ने वोट दिया.

    Where milk and curd is eaten our Haryana is like that The people here have done wonders PM Modi said after the results
    जहां दूध दही का खाना, वैसा है अपना हरियाणा; यहां के लोगों ने कमाल कर दिया, नतीजे के बाद बोले पीएम मोदी/Photo- X

    नई दिल्ली: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर चुनाव के परिणाम मंगलवार को सामने आ गए. हरियाणा में भाजपा (BJP) ने जीत हासिल की है. यहां पार्टी को 48 सीटें मिली है. वहीं, जम्मू-कश्मीर में बीजेपी को 29 सीटें मिली हैं.

    चुनाव के नतीजे आने के बाद पीएम मोदी शाम 8 बजे दिल्ली में भाजपा मुख्यालय पहुंचे. उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा- आज नवरात्र का छठा दिन है. भाजपा की सरकार तीसरी बार हरियाणा में आई है. हमें हर जाति-हर वर्ग ने वोट दिया.

    हरियाणा के लोगों ने फिर से कमाल कर दिया है

    पीएम मोदी ने कहा, "हम सबने सुना है कि 'जहां दूध दही का खाना, वैसा है अपना हरियाणा'. हरियाणा के लोगों ने फिर से कमाल कर दिया है और कमल-कमल कर दिया है. आज नवरात्रि का छठा दिन है. मां कात्यायनी की आराधना का दिन है. मां कात्यायनी शेर पर विराजमान होकर हाथ में कमल को धारण किए हुए हम सभी को आशीर्वाद दे रही है."

    उन्होंने कहा, "ऐसे पावन दिन हरियाणा में तीसरी बार लगातार कमल खिला है. गीता की धरती पर सत्य की जीत हुई है. गीता की धरती पर विकास की जीत हुई है. गीता की धरती पर सुशासन की जीत हुई है. हर जाति, हर वर्ग के लोगों ने हमें वोट दिया है."

    दशकों के इंतजार के बाद शांतिपूर्ण चुनाव हुए

    पीएम ने जम्मू-कश्मीर चुनाव का भी जिक्र किया. पीएम ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में दशकों के इंतजार के बाद शांतिपूर्ण चुनाव हुए वोटों की गिनती हुई और नतीजे आए.

    पीएम ने कहा, "जम्मू-कश्मीर में दशकों के इंतजार के बाद आखिरकार शांतिपूर्वक चुनाव हुए, वोटों की गिनती हुई, नतीजे आए. ये भारत के संविधान की जीत है, भारत के लोकतंत्र की जीत है. जम्मू-कश्मीर में जितनी भी पार्टियां चुनाव लड़ रही थीं, उनमें वोट शेयर के हिसाब से भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. मैं हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में जीत हासिल करने वाले सभी उम्मीदवारों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं. मैं हरियाणा और जम्मू-कश्मीर की जनता को भी बहुत बहुत बधाई देता हूं. मैं सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को उनके तप और तपस्या के लिए नमन करता हूं."

    ये जीत कार्यकर्ताओं के अथाह परिश्रम का परिणाम है

    उन्होंने कहा, "हरियाणा की ये जीत कार्यकर्ताओं के अथाह परिश्रम का परिणाम है. हरियाणा की ये जीत नड्डा जी और हरियाणा की टीम के प्रयासों की जीत है. हरियाणा की ये जीत नम्र-विनम्र हमारे मुख्यमंत्री जी के कर्तव्यों की भी जीत है. आज हरियाणा में झूठ की घुट्टी पर विकास की गारंटी भारी पड़ी है. हरियाणा की जनता ने नया इतिहास रच दिया है."

    प्रधानमंत्री ने कहा, "हरियाणा में अब तक 13 चुनाव हुए हैं. इनमें से 10 चुनाव में हरियाणा के लोगों ने हर 5 साल के बाद सरकार बदली. लेकिन इस बार हरियाणा के लोगों ने जो किया है वो अभूतपूर्व है. पहली बार ऐसा हुआ है कि 5-5 साल के दो कार्यकाल पूरा करने वाली किसी सरकार को हरियाणा में फिर से मौका मिला है."

    भाजपा सबसे ज्यादा दिलों में भी बसी हुई है

    पीएम मोदी ने आगे कहा, "भाजपा दुनिया का सिर्फ सबसे बड़ा दल ही नहीं है, बल्कि भाजपा सबसे ज्यादा दिलों में भी बसी हुई है. हरियाणा में जनता ने विकास के मुद्दे पर भाजपा की हैट्रिक लगाई. भाजपा ने कांग्रेस के कुशासन से मुक्ति दिलाई, इसलिए गुजरात और मध्य प्रदेश की जनता दो दशक से भी ज्यादा समय से अपना आशीर्वाद बनाए हुए है."

    उनहोंने कहा, "देश के ज्यादातर राज्यों के लोगों ने कांग्रेस के लिए No Entry का बोर्ड लगा दिया है. पहले कांग्रेस सोचती थी कि वो चाहे काम करे या न करे, लोग तो उसको वोट देंगे ही, लेकिन अब कांग्रेस की पोल खुल चुकी है. उसका डिब्बा गोल हो चुका है. कांग्रेस सत्ता को अपना जन्मसिद्ध अधिकार मानती है. सरकार में न रहने पर कांग्रेस की हालत जल बिन मछली जैसी हो जाती है. इसलिए वो सरकार में आने के बाद देश और समाज को दांव पर लगाने से नहीं हिचकती."

    कांग्रेस हमारे समाज में जाति का जहर फैलाने पर उतर आई है

    कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा, "आज पूरा देश देख रहा है कि कैसे कांग्रेस हमारे समाज में जाति का जहर फैलाने पर उतर आई है. जो लोग सोने का चम्मच मुंह में लेकर पैदा हुए, वो गरीब को जाति के नाम पर लड़वाना चाहते हैं. हमारे दलित, पिछड़े और आदिवासी समाज को भूलना नहीं है कि ये कांग्रेस ही है, जिसने उनपर सबसे ज्यादा अत्याचार किया है. ये कांग्रेस है, जिसने उन्हें इतने दशकों तक रोटी, पानी, मकान से वंचित रखा."

    उन्होंने कहा, "कांग्रेस का परिवार दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों से नफरत करता है, उनसे चिढ़ता है. आज जब दलित, पिछड़े, आदिवासी शीर्ष स्थान पर जा रहे हैं, तो इनके पेट में चूहे दौड़ने लगते हैं. कांग्रेस के इस शाही परिवार ने तो डंके की चोट पर कहा कि वो आरक्षण खत्म कर देंगे. दलितों और पिछड़ों का आरक्षण छीनकर कांग्रेस अपने वोटबैंक को देना चाहती थी. हरियाणा में भी वो यही करने जा रही थी."

    अराजकता फैलाकर देश को कमजोर करना चाहती है

    प्रधानमंत्री ने कहा, "कांग्रेस, भारत के समाज को कमजोर करके, भारत में अराजकता फैलाकर देश को कमजोर करना चाहती है. इसलिए वो अलग-अलग वर्गों को भड़का रहे हैं, लगातार आग लगाने की कोशिश कर रहे हैं. देश ने देखा कि कैसे किसानों को भड़काने का प्रयास हुआ, लेकिन हरियाणा के किसानों ने उन्हें करारा जवाब दिया कि वो देश के साथ हैं, भाजपा के साथ हैं."

    ये भी पढ़ें- 70th National Film Award: ऋषभ शेट्टी को 'कंतारा' के लिए मिला सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार

    भारत