Google ट्रांसलेशन का झंझट हुआ खत्म, Whatsapp पर ही कर पाएंगे मैसेज को ट्रांसलेट, जल्द होगा नया फीचर लॉन्च

    व्हाट्सऐप कंपनी एक बार फिर अपने यूजर का एक्सपीरिएंस दो गुना करने के लिए एक शानदार फीचर लेकर आ रही है. यह बदलाव अभी भी रुके नहीं. इसी कड़ी में कंपनी ने एक फीचर को लॉन्च करने की तैयारी में कंपनी जुटी है

    Google ट्रांसलेशन का झंझट हुआ खत्म, Whatsapp पर ही कर पाएंगे मैसेज को ट्रांसलेट
    Google ट्रांसलेशन का झंझट हुआ खत्म, Whatsapp पर ही कर पाएंगे मैसेज को ट्रांसलेटः फोटो- सोशल मीडिया

    Whatsapp New Feature:

    नई दिल्लीः व्हाट्सऐप कंपनी एक बार फिर अपने यूजर का एक्सपीरिएंस दो गुना करने के लिए एक शानदार फीचर लेकर आ रही है. यह बदलाव अभी भी रुके नहीं. इसी कड़ी में कंपनी ने एक फीचर को लॉन्च करने की तैयारी में कंपनी जुटी है. जिसे आप सभी Translate के नाम से जान सकते हैं. क्या है और कैसे यह फीचर काम करेगा आज हम आपको इसकी जानकारी देने वाले हैं.

    कई बार होती है समस्या

    कई बार जरुरी मैसेज हमें मिलने होते हैं. लेकिन  अब सामने वाला व्यक्ति आपको आप जिस भाषा में ही मैसेज भेजने वाला है यह तय करना या फिर अंदाजा लगाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. ऐसे में मैसेज के पहुंच जाने के बाद हम सभी अन्य  टूल्स को खोजते हैं. इनमें गूगल का नाम शामिल है. लेकिन यह काफी टाइम टेकन भी है ऐसा इसलिए क्योंकी इस प्रक्रिया में हमें एक ऐप से दूसरे ऐप यानी सर्च बार में जाने की जरुरत पड़ती है.

    Whatsapp ने दूर की समस्या

    कंपनी ने आपकी इसी समस्या को दूर करते हुए इस ट्रांसलेशन टूल को पेश किया है. इसमें आप ऐप के अंदर ही सामने वाले व्यक्ति द्वारा भेजे गए मैसेज को आसानी से ट्रांसलेट कर पाएंगे. फिर वो चाहे इंगलिश लैंग्वेज से हिन्दी लैंगवेज में उसे आसानी से बदल सकते हैं. यानी अब आपको गूगल ट्रांसलेट की भी जरुरत नहीं पड़ने वाली है. वहीं आपको बता दें कि इस फीचर की पुष्टि Whatsapp पर निरंतर नजर बनाने वाली कंपनी Wabetainfo ने की है.

    यह भी पढ़े: आज लॉन्च होगा Oppo Reno 12 AI फीचर वाला स्मार्टफोन, आप भी देख सकते हैं लाइव स्ट्रीमिंग

    भारत