Whatsapp Launch AI feature
अपने दोस्तों परिजनों से बात करने के लिए व्हाट्सऐप का इस्तेमाल हम लोग अकसर किया करते हैं. कंपनी अपने इस ऐप को बेहतर बनाने के प्रयास में लगातार जुटी हुई है. हालही में ऐप को अपडेट करके कई फीचर्स कंपनी ने जोड़े हैं. उसके बारे में भी बात करेंगे लेकिन इस बार Whatsapp पर बेहद ही कमाल का नया फीचर आया है.
Meta starts limited testing of Meta AI on WhatsApp in different countries!
— WABetaInfo (@WABetaInfo) April 12, 2024
Some users in specific countries can now experiment with the Meta AI chatbot, exploring its capabilities and functionalities through different entry points.https://t.co/PrycA4o0LI pic.twitter.com/BB2axOGnEj
AI चैटबॉट का एक्सेस
AI का चलन आजकल काफी आम हो गया है. इस कड़ी में कई ऐप्स और मार्केट में कई कंपनियां मौजूद है. वहीं व्हाट्सऐप ने भी इस क्षेत्र में अपने कदमों को आगे बढ़ाया है. इसी के साथ व्हाट्सऐप पर आपको Meta AI फीचर मिलने वाला है. जिसका इस्तेमाल कर आप ढेरों चीजें अपने चैटबॉट से करवा सकते हैं.
ढेरों चीजों का मिलेगा एक्सेस
इस ऐप का इस्तेमाल करने पर आपको ढेरों चीजें इस्तेमाल करने का एक्सेस मिलने वाला है. बता दें कि इस ऐआई टूल की मदद से आप सभी आसानी से फोटो को जनरेट कर सकते हैं. अपने किसी भी समस्या का हल निकाल सकते हैं. कोई भी सवाल इस टूल से कर सकते हैं. अगर आपके पास इस फीचर का एक्ससे नहीं आया है तो घबराइए मत फिलहाल इसका एक्सेस कुछ ही लोगों को दिया गया है. लेकिन जल्द ही इसे सभी यूजर्स तक पहुंचाया जा रहा है. व्हाट्सऐप पर आपको यह फीचर चैट स्क्रीन के ऊपर दिया गया है. हालांकि इसके लिए एक बटन भी पेश किया गया है. जिसका इस्तेमाल कर आप इस एआई टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं.
इस ऐप में भी मिला फीचर
मेटा के स्वामित्म वाली कंपनी इंस्टाग्राम पर भी इस फीचर का एक्सेस दिया गया है. इंस्टाग्राम पर इस टूल का एक्सेस करने के लिए आपको चैटबॉक्स के सर्च बार में जाना होगा. आपको चैटबॉक्स के सर्च बार में एक बटन दिखाई देगा. जिसपर क्लिक कर आपके सामने एआई चैट ओपन होगी. जिसका आप आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं.
यह भी पढ़े: आप बस पूछिए सवाल, Meta AI चैटबॉट देगा आपको जवाब, इंस्टाग्राम ने लॉन्च किया शानदार फीचर