'थू है तुझ पर, एक पिता रो रहा है...', सीमा हैदर के मां बनते ही पहले पति ने क्यों दी बद्दुआ?

    सीमा हैदर और सचिन मीणा खुशी से फूला नहीं समा रहा थे, लेकिन सीमा के पहले पति गुलाम हैदर का गुस्सा एक बार फिर फट पड़ा.

    what did Seema Haider first husband say as soon as she became a mother
    सचिन-सीमा-गुलाम | Photo: Instagram

    Seema Haider: 18 मार्च 2025 को ग्रेटर नोएडा में सीमा हैदर और सचिन मीणा के घर एक बेटी ने जन्म लिया. यह जोड़ा इस खुशी से फूला नहीं समा रहा था, लेकिन सीमा के पहले पति गुलाम हैदर का गुस्सा एक बार फिर फट पड़ा. पाकिस्तान से आए इस रिएक्शन ने सीमा की नई शुरुआत को विवादों में ला दिया है. गुलाम ने न सिर्फ सीमा और सचिन को निशाना बनाया, बल्कि उनके वकील एपी सिंह को भी आड़े हाथों लिया.  

    गुलाम हैदर का गुस्सा

    गुलाम हैदर ने कहा, “मुझे सीमा से कोई मतलब नहीं, लेकिन वो जो कर रही है, उसका अंजाम जल्द दिखेगा. थू है तुझ पर एपी सिंह, अल्लाह करे तेरी बेटी भी सीमा जैसी निकले और तू मेरी तरह तड़पे.” गुलाम का आरोप है कि सीमा ने बिना तलाक लिए सचिन के साथ नई जिंदगी शुरू की और चार बच्चों को उससे छीन लिया. उसने भारत सरकार से सवाल किया, “क्या अब भी कुछ नजर नहीं आ रहा? एक पिता अपने बच्चों के लिए रो रहा है.”  

    सीमा हैदर मई 2023 में अपने चार बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते भारत आई थीं. पबजी गेम के जरिए सचिन से प्यार होने के बाद उन्होंने पाकिस्तान छोड़ दिया और सचिन से शादी कर हिंदू धर्म अपना लिया. 18 मार्च को उनकी बेटी के जन्म के साथ यह प्रेम कहानी फिर चर्चा में आ गई. लेकिन, गुलाम का कहना है कि सीमा ने उसके बच्चों को उससे दूर कर दिया और अब एक “गैर मर्द” के बच्चे की मां बनी है.  

    चार बच्चों की कस्टडी के लिए भारत सरकार से गुहार

    गुलाम ने सीमा के वकील एपी सिंह को भी नहीं बख्शा, जिन्हें सीमा अपना मुंहबोला भाई मानती हैं. गुलाम ने कहा, “ऐसे भाई पर लानत है जो एक ऐसी औरत का साथ दे रहा है.” गुलाम का गुस्सा इस बात से और बढ़ गया कि एपी सिंह ने सीमा की गोदभराई में हिस्सा लिया और इस खुशी को देश के लिए बधाई का मौका बताया.  

    गुलाम लंबे समय से अपने चार बच्चों की कस्टडी के लिए भारत सरकार से गुहार लगा रहा है. उसने कहा, “मैं दो साल से न्याय मांग रहा हूं, लेकिन कोई सुन नहीं रहा. सीमा मनमर्जी कर रही है और उसे सपोर्ट करने वाले भी गलत हैं.” गुलाम ने भारतीय कोर्ट में भी इस मामले को उठाया है, लेकिन अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ.

    ये भी पढ़ेंः सीमा हैदर की नन्ही बेटी को नहीं मिलेगी भारत की नागरिकता? जानिए किस देश की कहलाएगी बच्ची