Pm Modi On National Sapce Day: नई दिल्ली के भारत मंडपम में राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के अवसर पर आयोजित एक भव्य कार्यक्रम ने भारत के अंतरिक्ष विज्ञान की नई उड़ानों को उजागर किया. इस विशेष समारोह में भारतीय अंतरिक्षयात्री शुभांशु शुक्ला समेत गगनयान मिशन से जुड़े अन्य अंतरिक्षयात्री भी मौजूद रहे.
कार्यक्रम में केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह और इसरो प्रमुख वी. नारायणन ने भी शिरकत की. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली देश को संबोधित किया और दूसरे राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं.