पश्चिम बंगाल से आ रही एक अहम खबर ने सभी को चिंता में डाल दिया है. राज्यपाल डॉ. सीवी आनंद बोस को सीने में तकलीफ की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सोमवार सुबह करीब 10 बजे उन्हें कोलकाता के पूर्वी कमान अस्पताल ले जाया गया, जहां फिलहाल डॉक्टरों की एक टीम उनकी हालत की निगरानी कर रही है और आवश्यक जांच की जा रही है.
राजभवन की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि गवर्नर बोस को हाल ही में कुछ असुविधा महसूस हुई, जिसके बाद एहतियातन उन्हें अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों का कहना है कि उनकी स्थिति फिलहाल स्थिर है, लेकिन मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही पूरी तस्वीर साफ होगी.
गौरतलब है कि सीवी आनंद बोस पिछले कई दिनों से बेहद व्यस्त कार्यक्रमों में लगे हुए थे. हाल ही में उन्होंने मुर्शिदाबाद और मालदा जैसे इलाकों का दौरा किया था, जहां वक्फ संशोधन अधिनियम को लेकर हिंसा भड़की थी. गवर्नर ने न सिर्फ प्रभावित क्षेत्रों में जाकर पीड़ितों से मुलाकात की, बल्कि वहां की जमीनी हकीकत पर केंद्र को रिपोर्ट देने की जिम्मेदारी भी निभाई.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जताई चिंता
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी राज्यपाल की तबीयत को लेकर चिंतित दिखीं. सोमवार को पश्चिम मेदिनीपुर के सालबोनी रवाना होने से पहले उन्होंने अस्पताल जाकर सीवी आनंद बोस से मुलाकात की. हावड़ा के डुमुरजोला हेलीपैड पर रवाना होते वक्त ममता ने मीडिया से कहा, "मैं राज्यपाल से मिलने कमान अस्पताल गई थी, क्योंकि वह बीमार हैं. मैंने मुख्य सचिव को निर्देश दिया है कि राज्यपाल के स्वास्थ्य की हर स्तर पर निगरानी रखी जाए और आवश्यक कदम उठाए जाएं."
कौन हैं डॉ. सीवी आनंद बोस?
1977 बैच के आईएएस अधिकारी रहे डॉ. बोस को 23 नवंबर 2022 को पश्चिम बंगाल का राज्यपाल नियुक्त किया गया था. अपने कार्यकाल में उन्होंने प्रशासनिक अनुशासन और संवेदनशील मुद्दों पर सक्रियता दोनों को बखूबी निभाया है. खासकर हालिया मुर्शिदाबाद हिंसा के बाद उनका मैदान में जाकर स्थिति को समझना उनकी कार्यशैली की झलक देता है.
ये भी पढ़ेंः पोप फ्रांसिस का 88 वर्ष की उम्र में निधन, अब नए पोप का कैसे होगा चुनाव? भारत का भी अहम रोल!