Wedding season Tips: शादियों के सीजन में दिखना चाहते हैं फिट, नोट कर लें ये उपाय, जल्दी दिखेगा असर


शादियों का सीजन अब शूरू हो चुका है. शादियों के सीजन में दुल्हन, दुल्हा के साथ रिश्तेदारों में भी काफी उत्सुकता देखने को मिलती है. तो इस समय में हर कोई चाहता है कि वह बहुत ही खास दिखे. साथ ही इस दौरान आप फिटनेस का खयाल रखने से भी आपको अच्छा रिजल्ट मिल सकता है.

सब के साथ कई बार ऐसे होता है जब लोगों के पास इन स्पेशल मौकों पर तैयारी करने के लिए काफी कम समस होता है. लेकिन आपको घबराने की बिलकुल जरूरत नहीं है. इस स्पेशल मौकों पर अधिकतर लड़कियों को उनके वजन और फिटनेस को लेकर काफी चिंता होने लगती है. तो ऐसे में हम आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं. जिससे आप इस वेडिंग सीजन में खूबसूरत फिट दिख सकते हैं. 

फिट रहने के लिए रोजाना करें वर्कआउट 

वेडिंग सीजन में फिट दिखने के लिए आप कार्डियो जरूर करें इसके साथ ही साइकिलिंग, रनिंग, या डांसिंग करें. फिर आपको कैलोरी  बर्न करने और तेजी से वजन कम करने में मदद भी मिलेगी. साथ ही कोशिश करें कि रोजाना 25 से 30 मिनट वर्कआउट जरूर करें. इसके साथ ही हाइड्रेटेड रहने की भी पूरी कोशिश करें. 

डाइट का रखें खास ख्याल 

बता दें कि आपको अपने खानपान का ख्याल रखना चाहिए लेकिन अगर आप वेडिंग सीजन में फिट दिखना चाहते हैं तो जरूरी है कि कुछ समय पहले से ही अपनी डाइट शुरू कर दें. साथ ही कोशिश करें कि शुगर, सोडियम का सेवन कम से कम करें. इसकी जगह पर साबुत अनाज, लीन प्रोटीन, फल, हरी सब्जियों का सेवन ज्यादा करें. इसके अलावा कोशिश करें कि कम मात्रा में खाना खाएं लेकिन हर 2 या 3  घंटे में कुछ ना कुछ खाते रहें. 

डेली रूटीन में शामिल करें मेडिटेशन

जैसा कि हम सब जानते हैं कि वेडिंग सीजन में घर पर काफी ज्यादा काम बढ़ जाता है, जिससे कई लोगों को स्ट्रेस बहुत होने लगता है. तो ऐसे में जरूरी है कि स्ट्रेस को मैनेज किया जाए, तो ऐसे में लोग योग करें. इसके अलावा आपकी हेल्थ के लिए काफी फायदेमंद साबित होता है और इससे स्ट्रेस का लेवल भी काफी हद तक कम होता है. ऐसे में अपने डेली रूटीन में मेडिटेशन और योग जरूर शामिल करें.