नई दिल्ली: 28 जून के बाद दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह एक बार फिर बारिश लौट आई है. दिल्ली के कुछ इलाकों में झमाझम बारिश उमस भरी गर्मी से लोगों को मिली राहत कई इलाकों में बारिश का अभी भी इंतजार . मौसम विभाग ने आज दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बारिश का अलर्ट घोषित किया था. 28 जून को 24 घंटे में अकेले 228 एमएम बारिश रेकॉर्ड की गई थी. उस बारिश ने पूरी दिल्ली के साथ एनसीआर के इलाकों को भी जाम कर दिया था.