Weather Update: किन राज्यों में होगी बारिश और कहां पड़ेगी ठंड? IMD का अलर्ट जारी, जानें अपने यहां का हाल

Weather Update 20 November 2023 देश की ऱाजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत में ठंड के साथ-साथ हल्के कोहरे और धुंध ने भी लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है. उत्तर प्रदेश और हरियाणा और पंजाब समेत कई राज्यों में सुबह हल्का कोहरा पड़ रहा है. एनसीआर के ग्रामीण इलाकों में भी सोमवार सुबह कोहरे की हल्की परत नजर आए. लेकिन विजिबिलिटी उतनी खराब नहीं है, जिसकी वजह से लोगों को दिक्कत आए.

पूर्वोत्तर मानसून है सक्रिय

इस बीच उत्तर भारत में जहां शुष्क मौसम चल रहा है, वहीं दक्षिण के साथ साथ पूर्वोत्तर के कई राज्यों में बारिश का दौर जारी है. दरअसल, पूर्वोत्तर मानसून सक्रिय है, जिसके चलते न केवल दक्षिण के राज्यों में, बल्कि पूर्वोत्तर के राज्यों में भी बारिश हो रही है. आने वाले दिनों में भी बारिश का यह सिलसिला चलत रहेगा, इधर उत्तर भारत में धीरे-धीरे ठंड का सुरूर बढ़ेगा. 

केरल-तमिलनाडु में तेज बारिश का अलर्ट

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, तमिलनाडु और केरल में आगामी 23 नवंबर तक कहीं पर धीमी और कहीं पर तेज बारिश होने की संभावना है. इस दौरान लोगों से मौसम संबंधी गतिविधियों के मद्देनजर से घर से निकलने की सलाह दी गई है. इसके साथ ही  लोगों को आगाह किया गया है कि बारिश के चलते कई जगहों जलभराव होने के आसार हैं.

पूर्वोत्तर के राज्यों में भी होगी बारिश

मौसम के अनुसार, दक्षिण भारत के राज्यों के अलावा, पूर्वी और दक्षिणी असम में भी हल्की बारिश होने के आसार आगामी 24 घंटों के दौरान हैं. इसके अतिरिक्त मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी आगामी 24-36 घंटों के दौरान बारिश हो सकती है.

दिल्ली में तेजी से गिरेगा तापमान

मौसम विभाग के वैज्ञानिकों का कहना है कि दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर के शहरों में भी आगामी 25 नवंबर तक धुंध छाने का अनुमान है. इसके चलते तापमान लगातार गिरेगा और नवंबर के अंतिम दिनों में 10 डिग्री तक तापमान गिरने की संभावना आईएमडी की ओऱ से जताई गई है.