Weather Update: किस राज्य के लोगों को सताएगी ठंड और कहां होगी झमाझ बारिश, IMD ने जारी की ताजा भविष्यवाणी

Weather Update North India उत्तर भारत में पूरी तरह से मौसम (Winter Season) का मिजाज बदल गया है. दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब समेत उत्तर भारत के सभी राज्यों में ठीकठाक ठंड होने लगी है. खासतौर से सुबह और शाम को लोग गर्म कपड़ों को तरजीह देने लगे हैं तो रात को कंबल की जरूरत पड़ने लगी है. इस बीच मंगलवार (21 नवंबर) से ही न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री तक की अचानक कमी आने वाली है, इसकी वजह है पहाड़ों पर बर्फबारी. 

ठंड से बुजुर्गों-बच्चों पर ध्यान देने की जरूरत

मौसम विज्ञानियों के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के बाद दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में तेजी से ठंड बढ़ेगी.   IMD के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के बाद 21 नवंबर (मंगलवार) के बाद न्यूनतम तापमान में गिरावट हो सकती है. कुल मिलाकर लोगों को बढ़ती ठंड से सतर्क रहने की जरूरत है. खासतौर पर बुजुर्गों और बच्चों को ठंड से बचाने पर जोर देना होगा. 

दक्षिण में बारिश का अलर्ट

उधर, मौसम मौसम विज्ञान विभाग (Weather Meteorological Department) के मुताबिक, तटीय आंध्र प्रदेश के अलावा, तमिलनाडु और केरल के कुछ हिस्सों में मंगलवार को हल्की से लेकर मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है. इसके अलावा, कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना मौसम विभाग की ओर से जताई गई है.

इसके अतिरिक्त लक्षद्वीप के साथ दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक और रायलसीमा में हल्की से लेकर मध्यम स्तर की बारिश होने का पूर्वानुमान है. पूर्वोत्तर भारत, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भी हल्की से लेकर मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है. 

एनसीआर में एक्यूआई खराब श्रेणी में

उधर, दिल्ली-एनसीआर में हवा की गति में बढ़ोतरी के के चलते 21 नवंबर से दिल्ली और एनसीआर में वायु गुणवत्ता सूचकांक में सुधार होने के आसार हैं. बावजूद इसके केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली में वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में बनी हुई है. मंगलवार सुबह आनंद विहार में AQI 374, जहांगीरपुरी में 399, लोधी रोड में 315, न्यू मोती बाग में 370 दर्ज किया गया है. कमोबेश ऐसी ही स्थिति पूरे एनसीआर की है. उधर, दिल्ली में स्कूल खोल दिए गए हैं, लेकिन कुछ चीजों पर प्रतिबंध है.