भीषण गर्मी और उमस से परेशान दिल्ली-एनसीआर के लोगों को शनिवार दोपहर एक राहत भरा तोहफा मिला गया है. करीब तीन बजे के आसपास अचानक आसमान में घने काले बादल छा गए और तेज़ आंधी के साथ बारिश की शुरुआत हो गई. कुछ इलाकों में हल्की फुहारें पड़ीं तो कहीं झमाझम बारिश ने तपते शहर को ठंडक पहुंचाई. तेज हवाओं के साथ बदले इस मौसम ने न सिर्फ तापमान को नीचे गिराया, बल्कि लोगों को घरों से बाहर निकलने का भी मौका दिया. जिन लोगों ने सुबह गर्मी की वजह से दिन की शुरुआत थकी-हारी की थी, उन्हें दोपहर होते-होते मौसम ने राहत की सांस दी.
मौसम विभाग का अलर्ट जारी
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों के लिए रविवार और सोमवार को 'येलो अलर्ट' जारी किया है. इसका मतलब है कि आने वाले दो दिनों तक दिल्ली-NCR में बादल, बारिश और तेज़ हवाओं की गतिविधि बनी रह सकती है. इस बदलाव का सीधा असर तापमान पर पड़ेगा और उमस से फिलहाल राहत मिलती रहेगी.