MP: सुरखी में दिखा मतदाताओं में गजब का उत्साह, 75.88 फीसदी हुआ मतदान; जानें सागर का ये विधानसभा क्यों है खास?

भोपाल, भारत24 डिजिटल डेस्क:  मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में एक ही चरण में मतदान पूरा हुआ. 17 नवंबर, शुक्रवार को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान हुआ. इस बार मतदान के प्रति लोगों में काफी उत्साह देखा गया. कई जगहों पर लोगों ने वोटिंग में बढ़ – चढ़ कर हिस्सा लिया. जब मतदान के आंकड़ें सामने आए तो पता चला कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र में 75.88 फीसदी वोटिंग हुई है.

सुरखी में 2 लाख से अधिक मतदाता

बता दें कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख 24 हज़ार 312 है, वहीं मतदान के दौरान सुरखी विधानसभा क्षेत्र में 94 हज़ार 333 पुरुष मतदाता और 75 हज़ार 867 महिला मतदाताओं ने मतदान किया है. बता दें कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र में कुल 12 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे लेकिन मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस की बीच था. जिसमें भाजपा से गोविंद सिंह राजपूत और कांग्रेस से नीरज शर्मा चुनावी मैदान में थे. अब इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम मशीन में कैद हो गया है. 3 दिसंबर को वोटों की गिनती के बाद परिणाम सामने आएगा.

सागर जिले में सुरखी विधानसभा है खास

सुरखी विधानसभा क्षेत्र मध्य प्रदेश के सागर जिले में स्थित है. यह विधानसभा अपने आप में बहुत खास माना जाता है. राजनीतिक दृष्टि से यह क्षेत्र काफी चर्चित भी रहा है. यहं की सबसे खास बात ये है कि अक्सर इस विधानसभा से कोई बाहर का ही प्रत्याशी जीत का झंडा लहराता है. यानि कि यहां की जनता किसी स्थानिय उम्मीदवार के बजाय बाहरी प्रत्याशी पर अधिक अपना समर्थन देती है. लेकिन इस बार के चुनाव में क्या होने वाला है? ये तीन दिसंबर के आने वाले नतीजे बताएंगे.

ये भी पढें-    सागर में चुनाव के दौरान ड्यूटी पर तैनात SI पर हुआ हमला, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस