अहमदाबादः भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला है. भारत ने पहले दो मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है, ऐसे में अंतिम मुकाबले को लेकर उत्साह चरम पर है. कटक वनडे में जीत के बाद भारतीय टीम अहमदाबाद पहुंची, जहां उन्हें जबरदस्त स्वागत मिला. एयरपोर्ट पर भारी संख्या में फैंस भारतीय खिलाड़ियों को देखने पहुंचे, और इस दौरान कुछ ऐसा दिखा, जिसकी विराट कोहली से उम्मीद नहीं की जा सकती.
महिला फैन को लगाया गले
जैसे ही भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली एयरपोर्ट से बाहर आ रहे थे, फैंस ने उनका नाम जोर-शोर से पुकारना शुरू कर दिया. इस बीच, कोहली ने सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए एक स्पेशल महिला फैन से मिलने के लिए पहुंच गए और उसे गले से लगा लिया. कोहली का ये अंदाज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
Virat Kohli met a lady (close relative) at Bhubaneswar airport🥹❤️ pic.twitter.com/r71Du0Uccf
— 𝙒𝙧𝙤𝙜𝙣🥂 (@wrognxvirat) February 10, 2025
कोहली से उम्मीदें
कोहली को लेकर बहुत उत्साह है, लेकिन उनका बल्ला लंबे समय से खामोश रहा है. चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से कोहली बल्ले से कोई खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं. वह इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में चोट के कारण नहीं खेल पाए थे, और दूसरे मैच में भी वह बल्लेबाजी में कोई खास योगदान नहीं दे पाए. इस तीसरे वनडे में कोहली के पास चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अपनी फॉर्म को साबित करने का आखिरी मौका है, जो भारतीय टीम के लिए और भी महत्वपूर्ण बन जाता है.
ये भी पढ़ेंः 'मशीनें कभी भी इंसानों पर हावी नहीं हो सकतीं', AI एक्शन समिट में बोले पीएम मोदी