ऑस्ट्रेलिया में विराट कोहली ने किया शानदार कमबैक, BGT में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाज बने

    भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अपनी फॉर्म में वापसी करते हुए रविवार को पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट के दौरान अपना 81वां अंतरराष्ट्रीय शतक बनाया और कई रिकॉर्ड तोड़े.

    Virat Kohli made a brilliant comeback in Australia became the batsman who scored the most centuries in BGT
    ऑस्ट्रेलिया में विराट कोहली ने किया शानदार कमबैक, BGT में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाज बने/Photo- ANI

    पर्थ (ऑस्ट्रेलिया): भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अपनी फॉर्म में वापसी करते हुए रविवार को पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट के दौरान अपना 81वां अंतरराष्ट्रीय शतक बनाया और कई रिकॉर्ड तोड़े.

    मैच के दौरान विराट ने 143 गेंदों में आठ चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 100 रन बनाए. उनके रन 69.93 की स्ट्राइक रेट से आए. शतक बनाने के बाद विराट ने अपना बल्ला उठाकर राहत की सांस ली.

    विराट ने 119 मैचों में 48.13 की औसत से 9,145 रन बनाए

    विराट ने अपना 81वां अंतरराष्ट्रीय शतक बना लिया है और अपने आदर्श सचिन तेंदुलकर के 100 अंतरराष्ट्रीय शतकों के रिकॉर्ड के करीब पहुंचे हैं. यह उनका 30वां टेस्ट शतक भी है. अब उन्होंने 119 मैचों में 48.13 की औसत से 9,145 रन बनाए हैं, जिसमें 30 शतक और 31 अर्द्धशतक शामिल हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 254* है.

    इसके अलावा 54 लिस्ट ए शतक, नौ T20 शतक और 37 प्रथम श्रेणी शतक के साथ विराट ने प्रोफेशनल क्रिकेट में 100 शतक पूरे कर लिए हैं.

    विराट BGT में 2,000 रन पूरे करने वाले सातवें खिलाड़ी बने

    विराट बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के इतिहास में 2,000 रन पूरे करने वाले सातवें खिलाड़ी भी बन गए हैं. 26 बीजीटी मैचों में, उन्होंने 48.79 की औसत से 2,147 शतक बनाए हैं, जिसमें नौ शतक और पांच अर्द्धशतक शामिल हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 186 है.

    यह ऑस्ट्रेलिया में विराट का सातवां टेस्ट शतक है, जो किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे अधिक शतक है, क्योंकि अब वह सचिन तेंदुलकर से आगे निकल गए हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में छह टेस्ट शतक बनाए हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट में दूसरे सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में इंग्लैंड के वैली हैमंड की बराबरी कर ली है. ऑस्ट्रेलिया में सर्वाधिक टेस्ट शतक नौ शतक के साथ इंग्लैंड के जैक हॉब्स के हैं.

    ऑस्ट्रेलिया में विराट ने 56.03 की औसत से 1,457 रन बनाए

    ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट में विराट ने 56.03 की औसत से 1,457 रन बनाए हैं, जिसमें सात शतक और चार अर्द्धशतक शामिल हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 169 है.

    यह ऑस्ट्रेलिया में विराट का 12वां अंतरराष्ट्रीय शतक है, जो किसी भी बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में 43 मैचों और 55 पारियों में 56.95 की औसत से 3,531 रन बनाए हैं, जिसमें 12 शतक और 19 अर्द्धशतक और सर्वश्रेष्ठ स्कोर 169 है.

    विदेश में टेस्ट शतक लगाने के मामले में गावस्कर की बराबरी

    उन्होंने भारत के लिए किसी विदेशी देश में सर्वाधिक टेस्ट शतक लगाने के मामले में सुनील गावस्कर (वेस्टइंडीज के खिलाफ सात शतक) की बराबरी कर ली है.

    उन्होंने भारत के लिए किसी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ टेस्ट में संयुक्त रूप से तीसरे सबसे अधिक शतक के मामले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सचिन तेंदुलकर के नौ शतकों की बराबरी भी कर ली है. भारत की ओर से किसी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ सबसे अधिक टेस्ट शतक सुनील गावस्कर के नाम हैं, जिनके नाम वेस्टइंडीज के खिलाफ 13 शतक हैं.

    ये भी पढ़ें- 'भारत में एक दिन में 640 मिलियन वोट गिने गए', कैलिफोर्निया के चुनाव नतीजों में देरी पर बोले एलन मस्क

    भारत