Viral खबर : 'काम करता हूं, भीख नहीं मांगता...', झकझोर देगा 500 रुपये लौटाते हुए बच्चे का ये जवाब

    इस वीडियो को लोग खूब शेयर और लाइक कर रहे हैं. इस पर 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज आए हैं और 11 लाख से ज्यादा लाइक्स मिले हैं और 24 हजार से ज्यादा लोगों ने कमेंट्स किए हैं.

    Viral खबर : 'काम करता हूं, भीख नहीं मांगता...', झकझोर देगा 500 रुपये लौटाते हुए बच्चे का ये जवाब
    इंस्टाग्राम पर शेयर वीडियो से ग्रैब्ड तस्वीरें | Photo- motivation_melega के इंस्टाग्राम अकाउंट से.

    गरीब बच्चों को अक्सर छोटी उम्र से जिम्मेदारी उठाते देखते हैं. उनकी यह जिम्मेदारी उनका बचपना छीन लेती हैं. इनमें जो स्वाभिमानी बच्चे होते हैं वह अलग ही नजर आते हैं. आए दिन हम टूरिस्ट प्लेस और पार्क में बच्चों को सामान बेचते देखते हैं. इनमें कई बच्चे अक्सर उन्हें उनका सामान लिए बगैर उन्हें पैसा दिया जाए तो वे नहीं लेते. नाराज हो जाते हैं. वह फ्री का कुछ नहीं लेना चाहते. ऐसे बच्चों को देखकर दर्द जरूर होता है लेकिन उनका यह स्वाभिमान दिल जीत लेता. ऐसे ही एक बच्चे का वीडियो वायरल हो रहा है. जब एक इन्फ्ल्यूएंसर ने उसे फ्री के 500 रुपये देना चाहा तो उसने जो बात कही वह झकझोर देने वाली है.

    "जितने का उतना ही लूंगा. काम करता हूं, भीख नहीं मांगता..." इस वीडियो को लोग खूब शेयर और लाइक कर रहे हैं. इस वीडियो पर 1 मिलियन से ज्यादा लाइक्स और 24 हजार से ज्यादा कमेंट्स मिल चुके हैं.

    यह भी पढ़ें : 'हर महान राजा के पीछे, बेजोड़ ताकत वाली रानी होती है'— 'छावा' में अक्षय खन्ना का 'औरंगजेब' अवतार

    वायरल वीडियो में जानें क्या कहता है बच्चा

    इस वीडियो में दिख रहा है कि एक बच्चा कहता है कि मेरा पापड़ नहीं बिक रहा है. तो इन्फ्लूएंसर पूछता है कि कितने का पापड़ है तो वह कहता है कुल डेढ़ सौ का है. इन्फ्लूएंसर उससे 5 रुपये का पापड़ मांगता है. तो वह कहता है कि 5 रुपये का नहीं है भइया. फिर इन्फ्लूएंसर कहता कि तुम अपनी मम्मी से प्यार नहीं करता हो. तो बच्चा कहता है करता हूं. फिर इन्फ्लूएंसर कहता है कि बताओं मैं अपनी मां के लिए पापड़ नहीं ले जाऊंगा तो वह क्या सोचेगी. क्या मेरी मां तुम्हारी मां नहीं है. इस बात पर वह बच्चा 30 रुपये का पापड़ 5 रुपये में दे देता है. 

    उसके बाद वीडियो में दिखता है कि वापस वह आदमी उसे लौटकर 500 रुपये देना चाहता है. तो बच्चा पैसे हाथ में लेकर कहता है, "जितने का उतना ही लूंगा. काम करता हूं, भीख नहीं मांगता.. जितने का काम करता हूं, उतना ही लूंगा, दूसरे का पैसा क्यों लूंगा."

    'गरीब का कपड़ा गंदा हो सकता है, किरदार नहीं'

    इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर motivation_melega नाम के अकाउंट नाम से शेयर किया गया है. इस वीडियो को कैप्शन दिया है, "गरीब का कपड़ा गंदा हो सकता है किरदार नहीं...."

    यह भी पढ़ें : H-1B वीजा नहीं खत्म करेंगे ट्रम्प, कहा- अमेरिका को महान बनाने के लिए बाहर के कुशल लोगों की जरूरत

    इस अकाउंट पर इसी नाम से Reel साझा करते हुए लिखा है "छोटे ने बहुत बड़ी बात बोली है!'

    खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 1 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. 11 लाख 31 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है और 24 हजार से ज्यादा लोगों ने बच्चे के लिए प्यार बरसाते हुए कमेंट किए हैं. 

    यूजर्स ने लिखी है दिल छू लेने वाली बातें

    पापड़ बेचने वाले इस बच्चे का वीडियो आपका दिल जीत लेगा. बच्चे के लिए यूजर्स जमकर प्यार बरसा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है. 

    दबिसेन नाम के यूजर ने लिखा है, "इतने अच्छे संस्कार गरीब बच्चों में ही क्यों देखने को मिलते हैं." "बंदे ने दिल ब्रेक कर दिया" एक दूसरे यूजर ने लिखा है. राजवंशी नाम के यूजर ने लिखा है, "ट्रू लाइन छोटे." कई यूजर ने लिखा है, "Respect". इस तरह से लोगों ने उस प्यार की बारिश कर दी है.

    यह भी पढ़ें : 'दोनों के पास अब ज्यादा समय नहीं'— कैफ ने रोहित, विराट को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्यों जरूरी बताया?

    भारत