Viral खबर : कर्मचारियों के सामने मेज पर बिछा दिए 70 करोड़, कहा— 15 मिनट में जितना गिन पाएं, ले जाएं

    ये मामला हेनान माइनिंग क्रेन कंपनी लिमिटेड का है. कंपनी ने नकद राशि टेबल पर रखी और कर्मचारियों को अपने साल के अंत का ज्यादा से ज्यादा बोनस पाने के लिए लिए 15 मिनट दिए. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

    Viral खबर : कर्मचारियों के सामने मेज पर बिछा दिए 70 करोड़, कहा— 15 मिनट में जितना गिन पाएं, ले जाएं
    कंपनी की ओर से साझा किया गया मेज पर बिछे पैसे और जमा हुए कर्मचारियों का वीडियो | Photo- @China_Fact के हैंडल से

    नई दिल्ली : चीन की एक कंपनी ने अपने कर्मचारियों को इतने कमाल के तरीके से बोनस बांटा कि इसका वीडियो वायरल हो गया. कंपनी कर्मचारियों के सामने 70 करोड़ रुपये मेज पर बिछा दिए और कहा कि 15 मिनट में जो जितना गिन पाए, ले जाए. 

    ये मामला हेनान माइनिंग क्रेन कंपनी लिमिटेड का है. कंपनी ने नकद राशि टेबल पर रखी और कर्मचारियों को अपने साल के अंत का ज्यादा से ज्यादा बोनस पाने के लिए लिए 15 मिनट दिए. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

    कंपनी ने इसका वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा किया है, जिसमें कर्मचारियों के आगे 70 करोड़ रुपये दिखाई दे रहे हैं. 

    यह भी पढ़ें : 'राजीव कुमार रिटायरमेंट के बाद नौकरी चाहते हैं', केजरीवाल का 'यमुना जहर' विवाद को लेकर CEC पर हमला

    एक कर्मचारी गिन लिए 12 लाख से ज्यादा रुपये

    एक कर्मचारी ने कथित तौर पर दी गई टाइमलाइन में 100,000 युआन यानी करीब 12.07 लाख रुपये गिन लिए. वीडियो के साथ लिखा गया है कि "हेनान कंपनी अपने साल के आखिर में लाखों डॉलर का बोनस दे रही है. कर्मचारी जितना कैश गिन सकते हैं, घर ले जा सकते हैं."

    यह पहली बार नहीं है, जब हेनान माइनिंग क्रेन कंपनी ने अपने कर्मचारियों को अच्छा बोनस देने को लेकर सुर्खिया में है. साल 2023 में, कंपनी ने अपने सालाना डिनर के दौरान कर्मचारियों को बड़ी मात्रा में कैश दिए थे.

    यूजर्स वीडियो पर कमेंट कर जमकर सराह रहे

    सोशल मीडिया एक्स पर शेयर इस वीडियो पर यूजर्स कमेंट करके कंपनी की जमकर तारीफ कर रहे हैं. हालांकि, कुछ लोग कंपनी पर सवाल उठा रहे हैं. एक यूजर ने कंपनी की तारीफ में लिखा है.

    एक यूजर ने लिखा है, 'ये क्या बकवास है. एक अन्यू यूजर ने लिखा है, "स्टाफ का बोनस पूरी तरह से पारदर्शी." एक शख्स ने लिखा है, "चीन की समृद्धि में सबको फायदा मिल रहा है, जो कि शी के नेतृत्व में है."

    वहीं एक यूजर ने लिखा है, "यह वाकई में प्रेरणादायक और शानदार है." किसी ने टिप्पणी की, "आप इस सर्कस के काम के बजाय सीधे कर्मचारी के खाते में पैसे जमा कर सकते हैं. यह अपमानजनक है."

    यह भी पढे़ं : दिल्ली चुनाव : केजरीवाल का अब सरकारी घरों में काम करने वाले नौकरों, स्टाफ के लिए 7 गारंटी का ऐलान

    भारत