विकी कौशल पहुंचे city no. 10, आखिर कौन-सी जगह है यह,  अक्ल है, तो मैसेज में खोज दिखाएं

    1971 के युद्ध का हीरो सैम मानेक शॉ ने जब इंदिरा गांधी को मैडम कहने से मना कर दिया था. इसी मानेक शॉ पर बन रही फिल्म सैम बहादुर के हीरो हैं विकी कौशल.

    विकी कौशल पहुंचे city no. 10, आखिर कौन-सी जगह है यह,  अक्ल है, तो  मैसेज में खोज दिखाएं

    आखिर सब विकी के मैसेज से परेशान क्यों हैं : एक्टर विकी कौशल की फोटो के साथ लिखी एक लाइन ने सबको अचरज में डाल दिया है. अपनी इस फोटो के साथ विकी ने लिखा है कि वह सैम बहादुर के शूट के सिलसिले में अभी-अभी सिटी नंबर 10 पहुंचे हैं. लोगों को यह समझ नहीं आ रहा कि आखिर यह जगह धरती पर कौन सी है. हालांकि विकी कौशल के मैसेजेज को पढ़ा जाए, तो यह पता चल जाता है कि इस city no. 10 का राज क्या है ?

     


    सिटी नंबर 10 का राज आया सामने :  विकी कौशल को आखिरी बार मूवी ‘गोविंदा मेरा नाम’में देखा गया. उरी एक्टर की यह मूवी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी. फिलहाल विकी अपनी फिल्म सैम बहादुर की शूटिंग में बिजी हैं. डायरेक्टर मेघना गुलजार की यह फिल्म पिछले साल शुरू हुई थी. भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेक शॉ की लाइफ पर बनी यह फिल्म अभी से काफी चर्चा में है. इंस्टाग्राम पर विकी कौशल ने  जो सेल्फी शेयर की है, उसमें उन्होंने ग्रे कलर की स्वेटशर्ट पहन रखी है और लिखा है, touchdown city no. 10… सैम बहादुर से दोबारा मिलने का समय आ गया. दरअसल विकी कौशल अभी तक इस फिल्म के सिलसिले में 9 शहरों से गुजर चुके हैं. अब जहां वो शूटिंग करने आए हैं वह 10वां शहर है. 

    pc: internet media

    सैम मॉनेक शॉ से मुलाकात : विकी कौशल की फिल्म सैम बहादुर में उनकी वाइफ का रोल एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा ने सकिया है. वहीं इस फिल्म में मूवी दंगल फेम फातिमा सना शेख को लोग इंदिरा गांधी के रोल में देखेंगे.  सैम मानेक शॉ के नेतृत्व में ही साल 1971 की लड़ाई लड़ी गई. इस युद्ध में भारत ने जीत हासिल की थी और इस युद्ध के बाद बांग्लादेश एक नया देश बना था. सैम मानेक शाॅ पारसी थे और उनके बारे में यह कहा जाता है कि उन्होंने इंदिरा गांधी को मैडम कहने से इनकार कर दिया था. पारसी परिवार में जन्मे मानेक शॉ ने इंदिरा गांधी को प्रधानमंत्री कहकर बुलाना शुरू कर दिया था.