उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ ने की CM योगी की जमकर तारीफ

    Vice President Jagdeep Dhankar praised CM Yogi

    गोरखपुर: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सीएम योगी की तारीफ की. बोले- वैसे तो योगी की दृष्टि पैनी है, लेकिन मेरे मामले में गिद्ध जैसी है. मेरी पढ़ाई के बारे में इन्होंने इतना बड़ा होमवर्क कर लिया, जितना मेरे ससुर ने भी नहीं किया.

    जगदीप धनखड़ ने कहा- उत्तर प्रदेश 2017 से पहले डर की चपेट में था और आम आदमी परेशान था. शनिवार को उपराष्ट्रपति धनखड़ ने 176 करोड़ की लागत से तैयार सैनिक स्कूल का इनॉगरेशन किया. इस दौरान सीएम योगी भी मौजूद रहे.

    योगी और धनखड़ ने पिस्टल से निशान साधा

    सीएम योगी और धनखड़ ने सैनिक स्कूल की शूटिंग रेंज में पिस्टल से निशान साधा. दोनों ने कई राउंड निशाना लगाया. स्कूल में रखी मशीनगन और हाईटेक हथियारों को सीएम योगी ने उठाकर देखा. योगी ने बताया कि देश का पहला सैनिक स्कूल 1960 में लखनऊ में स्थापित किया गया था.

    भारत