Vat Savitri Vrat 2024: 6 जून को वट सावित्री व्रत, पति की लंबी आयु के लिए सुहागिन करती हैं पूजा

    इस बार वट सावित्री (Vat Savitri) पूजा 6 जून को किया जाएगा. इस खास दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं.

    इस बार वट सावित्री पूजा 6 जून को मनाया जाएगा/ Social Media
    इस बार वट सावित्री पूजा 6 जून को मनाया जाएगा

    नई दिल्ली: हिंदू धर्म का बहुत ही प्रचलित त्यौहार वट सावित्री (Vat Savitri) पूजा की तारीख दिन भर दिन नजदीक आता जा रहा है. सुहागिनों द्वारा वट सावित्री व्रत ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को रखा जाता है. इस खास दिन सुहागिन महिलाएं वट वृक्ष की पूजा करती हैं. उनकी आस्था होती है कि ऐसा करने से पति की लंबी आयु और जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है. 

    बह्मा, विष्णु और महेश का प्राप्त होता आर्शीवाद 

    हिंदू धर्म के अनुसार वट वृक्ष को लेकर ऐसी मान्यता है कि इस वृक्ष पर ब्रह्मा, विष्णु और महेश का वास होता है. इसलिए कहा जाता है कि व्रत करने वाली महिलाओं को तीनों भगवान का आशीर्वाद प्राप्त होता है. इस पूजा से पति के तरक्की और रुके हुए कार्यों को पूरा होने का योग बनता है. दरअसल ज्येष्ठ माह का योग बहुत ही कठिन माना जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस माह गर्मी अपने चरम पर होता है. क्योंकि इसमें महिलाओं को निर्जला व्रत रखना पड़ता है, जो इस व्रत को और भी ज्यादा कठिन बनाता है. अंग्रेजी कलेंडर के अनुसार इस बार व्रत 6 जून को रखा जाएगा. 

    इसी दिन मनाई जाती है शनि जयंती 

    बता दें कि हर साल ज्येष्ठ माह की अमावस्या पर शनि जंयती भी मनाई जाती है. पौराणिक कथाओं के अनुसार ही इस दिन शनि देव का जन्म हुआ था. इस दिन पूजा करने वाले साधक को शुभ फलों की प्राप्ति होती है. अगर आप चाहते हैं कि शनिदेव जी की कृपा आप पर बरसे तो आप इस दिन उनकी पूजा अर्चना कर उनकी कृपा पा सकते हैं. साथ ही इस दिन की गई पूजा से आपके सभी रुके हुए कार्य संपन्न हो पाएंगे.

    वट सावित्री व्रत का शुभ मुर्हूत 

    जैसा की बताया कि वट सावित्री व्रत और शनि जयंती एक साथ मनाई जानी है. ऐसे में तारीख की बात की जाए तो वट सावित्री व्रत 6 जून 2024 को रखा जाने वाला है. साथ ही शुभ मुहूर्त 11 बजकर 52 मिनट से लेकर 12 बजकर 48 मिनट तक होने वाला है. वहीं इस साल 6 जून 2024 के दिन शनि जयंती मनाई जाएगी. मान्यताओं के अनुसार इस दिन पूजा के साथ-साथ स्नान और दान करना लाभदायक होता है.

    यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2024 में मोदी सरकार को भारी बहुमत मिलने वाला है: CM योगी

    भारत