वाराणसी: PM मोदी ने टेंट सिटी का किया उद्घाटन, लाइव गंगा आरती के अलावा मिलेंगी ये बड़ी सुविधाएं

    शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वाराणसी में दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज एमवी गंगा विलास को हरी झंडी दिखाई और टेंट सिटी का उद्घाटन किया.

    वाराणसी: PM मोदी ने टेंट सिटी का किया उद्घाटन, लाइव गंगा आरती के अलावा मिलेंगी ये बड़ी सुविधाएं

    शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वाराणसी में दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज एमवी गंगा विलास को हरी झंडी दिखाई और टेंट सिटी का उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम मोदी ने 1000 करोड़ रुपये से अधिक की कई अन्य अंतर्देशीय जलमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी. कार्यक्रम में जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के अलावा अन्य मंत्री और विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहें. 

    टेंट सिटी में सुविधआएं 

    पर्यटन के लिए विकसित हुई टेंट सिटी में करीब 200 टेंट बनाए गए हैं. यहां से पर्यटक लाइट गंगा आरती देखने का आनंद उठा सकेंगे. 10 हेक्टेअर में बने इस टेंट सिटी को तीन कलस्टर में बांटा गया है. इसमें 900 वर्ग फुट के विला टेंट, 480-580 वर्ग फुट के सुपर डीलक्स टेंट और 250-400 वर्ग फुट के डीलक्स टेंट होंगे. गंगा आरती के अलावा पर्यटक वहां से योग और नौका विहार का आनंद उठा सकेंगे. इसके अलावा उनके लिए वाटर स्पोर्ट्स, घोड़ा और ऊंट सवारी की भी व्यवस्था होगी. 

    प्रति व्यक्ति एक दिन का किराया

    15 जनवरी से पर्यकट ऑफलाइन और ऑनलाइन तरीके से बुकिंग करा सकेंगे. आप tentcityvaranasi.com वेबसाइट पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं. प्रति व्यक्ति किराया- डीलक्स एसी टेंट के लिए 7,500 रुपये, प्रीमियम एसी टेंट के लिए 10,000 रुपये, काशी सुइट के लिए 12,000 रुपये और गंगा दर्शन विला के लिए 20,000 रुपये खर्च करने होंगे.