वाराणसी के दशाश्वमेघ एरिया में स्थित बंगाली टोला एक घर के अंदर से तीन शव बरामद किए गए हैं. तीनों शवों के मूंह से झाग निकल रही थी और शरीर नीले पड़ चुके थे. मरने वालों में पिता, बेटा व नाती मौजूद हैं. यूपी पुलिस की अब तक की जांच में मामला सुसाइड का लग रहा है. पुलिस ने तीनों के शवों को कब्जे में लोकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने मौके से चाय की दुकान चलाने वाले जनार्दन तिवारी, उनके बेटे अश्विनी तिवारी व नाती दीपू का शव बरामद किया है. पुलिस की प्राथमिक जांच में पता चला था कि दोनों बाप-बेटे के बीच दो तीन दिन पहले जमकर बवाल हुआ था. जिसकी आवाजें मोहल्ले के बाहर तक आ रहीं थी.
पुलिस के मुताबिक दोनों पिता पुत्र के बीच लड़ाई के बाद से ना तो कई घर के अंदर गया और ना ही कोई बाहर आया था. मोहल्ले में बदबू आई तो, घर के अंदर जाने के लिए पड़ोसियों ने काफी देर तक दरवाजा खटखटाया. मगर कुछ जवाब न मिलने पर पड़ोसी किसी तरह घर के अंदर गए, जहां देखा कि तीनों के शव एक ही बेड पर पड़े हुए थे.
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस के साथ साथ फॉरेंसिक टीम भी मौके पर जांच के लिए पहुंच गई थी. पुलिस ने तीनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल में भेज दिया है. वहीं, फॉरेंसिक टीम ने पूरे घर को सील कर कई एविडेंस इकट्ठे किए हैं. फॉरेंसिक एक्सपर्ट ने भी कहा कि मामला सुसाइड को लग रहा है.