होलिका दहन कार्यक्रम में शामिल हुए CM योगी, जनता को किया संबोधित

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में आयोजित होलिका दहन कार्यक्रम में भाग लिया और जनसमूह पर पुष्प वर्षा की. इस दौरान उन्होंने लोगों को होली की शुभकामनाएं दीं.

    होलिका दहन कार्यक्रम में शामिल हुए CM योगी, जनता को किया संबोधित
    Image Source: Social Media X

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में आयोजित होलिका दहन कार्यक्रम में भाग लिया और जनसमूह पर पुष्प वर्षा की. इस दौरान उन्होंने लोगों को होली की शुभकामनाएं दीं. मुख्यमंत्री के साथ भाजपा सांसद रवि किशन भी कार्यक्रम में उपस्थित थे.

    सीएम योगी का संदेश

    योगी आदित्यनाथ ने अपने सोशल मीडिया हैंडल 'X' पर कार्यक्रम की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, "आज श्री श्री होलिका दहन उत्सव समिति, पाण्डेयहाता, गोरखपुर द्वारा आयोजित भक्त प्रह्लाद जी की भव्य शोभायात्रा में सहभाग का सौभाग्य प्राप्त हुआ. दशकों से चली आ रही पाण्डेयहाता में होलिका दहन की यह परंपरा हमारी विरासत का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. इस उत्सव के साथ जुड़कर हम सभी को गौरव की अनुभूति होती है. आप सभी को रंगोत्सव की मंगलमय शुभकामनाएं!"

    प्रधानमंत्री मोदी ने दी होली की शुभकामनाएं

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को होली की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कामना की कि यह हर्ष और उल्लास से भरा पावन पर्व भारतवासियों की एकता के रंग को और प्रगाढ़ करे. प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा, "आप सभी को होली की ढेरों शुभकामनाएं. हर्ष और उल्लास से भरा यह पावन-पर्व हर किसी के जीवन में नयी उमंग और ऊर्जा का संचार करने के साथ ही देशवासियों की एकता के रंग को और प्रगाढ़ करे, यही कामना है."

    यह भी पढ़े: पीने वालों सुनो! नोएडा में होली पर जाम छलकाना कहीं महंगा ना पड़ जाए, पढ़ लीजिए ये एडवाइजरी

    राष्ट्रपति मुर्मू ने दी होली की बधाई

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी होली के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि रंगों का यह त्योहार एकता और भाईचारे की भावना को बढ़ाता है और विविधता में एकता के मूल्यों को दर्शाता है. राष्ट्रपति मुर्मू ने एक संदेश में भारत और विदेशों में रहने वाले सभी भारतीयों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं.

    राष्ट्रपति ने कहा, "होली खुशियां और उत्साह लेकर आती है. यह त्योहार हमारे जीवन में एकता और भाईचारे की भावना को बढ़ाता है. होली के विविध रंग विविधता में एकता के मूल्यों को दर्शाते हैं. यह त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का भी प्रतीक है. यह हमें अपने आसपास प्यार और सकारात्मकता का विस्तार करना सिखाता है." उन्होंने यह भी कहा, "रंगों का यह त्योहार आपके जीवन को खुशियों और समृद्धि से भरे."