UP में शिक्षा को लेकर एक्शन में योगी सरकार, छात्र-छात्राओं की कराएगी 'स्कूल वापसी'

    मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश में स्कूल छोड़ने वाले बच्चों को लेकर चेतावनी प्रणाली लागू की जाएगी। जिसमें एक निर्धारित समय तक स्कूल न आने या स्कूल में कम समय देने वाले बच्चों की जानकारी मिलेगी।

    UP में शिक्षा को लेकर एक्शन में योगी सरकार, छात्र-छात्राओं की कराएगी 'स्कूल वापसी'

    UP Government New Rule: 'किसी भी राज्य या देश का विकास तभी होगा, जब वहां रह रहे लोगों को सही शिक्षा मिलेगी', स्वाधीनता की लड़ाई लड़ते हुए महात्मा गांधी ने एक बार देश के सामने अपनी ये बात रखी थी और स्वाभाविक तौर पर ये बात सच भी हैं. इसीलिए महात्मा गांधी की इसी बात के तले देश की केंद्र सरकार के साथ-साथ तमाम राज्य सरकारें भी शिक्षा के क्षेत्र में हर वो प्रयास कर रहीं हैं, जिससे शिक्षा की स्थिति हर उस बुलंदी पर पहुंचे जहाँ उसे होना चाहिए। 

    इसी कड़ी में उत्तम प्रदेश बन रहे 'उत्तर प्रदेश' में भी योगी सरकार एक्शन में हैं और शिक्षा को लेकर सरकार ने एक ऐसा फैसला लिया है, जिसके बाद शिक्षा को लेकर सरकार की सजगता साफ़ दिखाई पड़ रही हैं. 

    चेतावनी सिस्टम लागू करेगी यूपी सरकार 

     दरअसल, मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश में स्कूल छोड़ने वाले बच्चों को लेकर चेतावनी प्रणाली लागू की जाएगी। जिसमें एक निर्धारित समय तक स्कूल न आने या स्कूल में कम समय देने वाले बच्चों की जानकारी मिलेगी। इससे अभिभावकों से संपर्क करके उन्हें वापस स्कूल लाया जाएगा।

    पहला राज्य बनेगा यूपी 

    साथ ही यूपी इस तरह की कोई प्रणाली लागू करने वाला पहला राज्य बन जाएगा।  साथ ही शिक्षा की गुणवत्ता को और अधिक बढ़ाने के लिए एक अधिकारियों का दल जल्द ही नीदरलैंड भी भेजे जाइने की संभावना जताई जा रही हैं.