UP News: 400 रुपए कमाई, 114 करोड़ का नोटिस

    UP News Rs 400 earned Rs 114 crore notice

    बरेली: अगर कोई शख्स आपसे नोकरी देने का नाम पर आपके डॉक्यूमेंट की मांग करे तो सावधान हो जाइए, कही ऐसा न हो कि आपके डॉक्यूमेंट का मिस यूज़ हो जाये. ताजा मामला बरेली में प्रकाश में आया जहां एक व्यक्ति के डॉक्यूमेंट से फर्जी फार्म बना ली. इस मामले का खुलासा तब हुआ जब उसके पास 2 अरब 32 करोड़ का नोटिस आ गया. 

    नौकरी लगवाने के बहाने ठगों ने फूल मियां से दस्तावेज लेकर दिल्ली में एक फर्जी फर्म खोल ली. उस फर्म से करीब 2.32 अरब रुपये का लेनदेन किया और करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी कर ली. इस बात की जानकारी फूल मियां को तब हुई जब दिल्ली इनकम टैक्स की ओर से उन्हें 2.32 अरब के लेनदेन करने का नोटिस मिला. जब उन्होंने इस बारे में दस्तावेज लेने वालों से बात की तो वह धमकाने लगे.

    भारत