UP IAS Transfer:
उत्तर प्रदेशः उत्तर प्रदेश में देर रात 11 IAS अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं. इनमे अयोध्या समेत पांच जिलों के DM शामिल हैं. इसी क्रम में चंद्र विजय सिंह को अयोध्या के नए डीएम के रूप में चुना गया है.
इन जिलों के बदले गए डीएम
जिन जिलों के डीएम बदले गए हैं उनमें औरैया, सोनभद्र, देवरिया और बदायूं शामिल हैं. आपको बता दें कि इससे पहले शासन ने प्रदेश के 10 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर किए थे.
यूपी सरकार ने देर रात 11 आईएएस अफसरों का किया तबादला, पांच जिलों के डीएम भी बदले
— Bharat 24 - Vision Of New India (@Bharat24Liv) July 14, 2024
Watch : https://t.co/456WzaUL9q#UttarPradesh #CMYogi #IASTransfer #Bharat24Digital @myogiadityanath @BJP4UP @CMOfficeUP @iPriyaSinha @palakprakash20 @PreetiNegi_ @Sakshijournalis pic.twitter.com/Oy8uQ1B5W8
इन्हें बनाया गया है DM
शासन ने प्रदेश के पांच डीएम बदले हैं, जिनमें लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष इंद्रमणि त्रिपाठी को डीएम औरैया की जिम्मेदारी दी गई है. सोनभद्र जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह को अयोध्या का डीएम बनाया गया है. वहीं, बद्रीनाथ सिंह को सोनभद्र का डीएम बनाया गया है.
देवरिया को मिला नया डीएम
इससे पहले वह उत्तर प्रदेश राज्यपाल के विशेष सचिव रहे. दिव्या मित्तल को उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी के पद से ट्रांसफर कर देवरिया डीएम की कमान सौंपी गई है. वहीं, प्रतीक्षारत निधि श्रीवास्तव को बदायूं का डीएम बनाया गया है.
बदले गए IAS अफसर
मिली जडानकारी के अनुसार इनमे 6 आईएएस अफसरों के भी तबादले कर दिए गए हैं. इनमें योध्या के डीएम नितीश कुमार को एमडी दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम बनाया है. बदायूं से डीएम मनोज कुमार को हटा कर उन्हें उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग का सचिव बनाया गया है. देवरिया जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह मुख्य कार्यपालक अधिकारी राज्य ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण बनाए गए हैं. औरैया की डीएम नेहा प्रकाश को निदेशक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन बनाया गया है. मुख्यमंत्री के विशेष सचिव प्रथमेश कुमार एलडीए वीसी बने हैं. देवी शरण उपाध्याय प्रतीक्षारत किए गए हैं.
यह भी पढ़े: डिजिटल हाजिरी पर चल रहे शिक्षकों के विवाद पर UP सरकार झुकी, अब कभी भी शिक्षक लगा सकेंगे अटेंडेंस