अगर आप उत्तर प्रदेश में रहते हैं...और कार लेने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है...क्योंकि यूपी सरकार ने ग्रीन ट्रांसपोर्टेशन को बढ़ावा देने के लिए हाइब्रिड कारों पर टैक्स माफ करने का ऐलान कर दिया है...सरकार की तरफ से जारी निर्देश के मुताबिक, मजबूत हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहनों और प्लग-इन हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए रजिस्ट्रेशन टैक्स पर 100 फीसदी की छूट की घोषणा हुई है...राज्य सरकार की तरफ से पर्यावरण के मुताबिक गाड़ियों को अपनाने के लिए उठाए इस खास कदम का फायदा कार ग्राहकों और मारुति, टोयोटा और होंडा जैसी ऑटोमेकर्स द्वारा पेश की जा रही हाइब्रिड कारों को होगा....कंपनियों की बिक्री बढ़ेगी और ग्राहक काफी सस्ते दाम पर ये कारें खरीद सकेंगे...देखा जाए तो उत्तर प्रदेश एक बड़ा कार मार्केट है जिसपर सीएम योगी के इस फैसले का बड़ा असर होगा...