लखनऊ : उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रमुख अजय राय ने शनिवार को कहा कि पार्टी के प्रयागराज (गंगापार) इकाई के पूर्व प्रमुख सुरेश चंद्र यादव के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी, क्योंकि उन्होंने पार्टी नेतृत्व के फैसले के खिलाफ जाकर फूलपुर विधानसभा उपचुनाव में इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवार के खिलाफ नामांकन दाखिल किया है.
अजय राय ने बताया, "हमने वहां कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है, जिसने नामांकन दाखिल किया है, वह हमारा उम्मीदवार नहीं है; वह पार्टी का जिला अध्यक्ष था. पार्टी ने कल उसके खिलाफ कार्रवाई की है. हमने उसके खिलाफ कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है; अगर वह जवाब नहीं देना चाहता है, तो उचित कार्रवाई की जाएगी."
यह भी पढे़ं : लॉरेंस बिश्नोई के जेल में दिए इंटरव्यू मामले में पंजाब के DSP समेत 7 पुलिसकर्मी सस्पेंड
कांग्रेस ने सुरेश चंद्र यादव को इकाई प्रमुख के पद से हटाया
इससे पहले कांग्रेस ने सुरेश चंद्र यादव को इसी कारण से प्रयागराज (गंगापार) इकाई के प्रमुख के पद से हटा दिया था.
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने 25 अक्टूबर को यादव को जारी पत्र में कहा, "फूलपुर विधानसभा उपचुनाव में इंडिया गठबंधन प्रत्याशी के खिलाफ पार्टी नेतृत्व के निर्णय के विरुद्ध आपके नामांकन पत्र दाखिल करने पर आपको तत्काल प्रभाव से जिला कांग्रेस कमेटी प्रयागराज (गंगापार) के अध्यक्ष पद से मुक्त किया जाता है.
राय ने आगे कहा कि पार्टी ने किसी को अपना चुनाव चिन्ह आवंटित नहीं किया है. उन्होंने आगे दोहराया कि सुरेश चंद्र यादव का नामांकन दाखिल करना अनुशासनहीनता है.
कांग्रेस ने यूपी उपचुनाव न लड़ने की घोषणा की है
कांग्रेस ने पहले घोषणा की थी कि वह इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवारों को समर्थन देते हुए उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में उम्मीदवार नहीं उतारेगी. इंडिया ब्लॉक ने फूलपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए मुजतबा सिद्दीकी को अपना उम्मीदवार बनाया है.
चुनाव आयोग ने अयोध्या जिले के मिल्कीपुर को छोड़कर उत्तर प्रदेश की 10 खाली हुईं विधानसभा सीटों में से 9 पर 13 नवंबर को उपचुनाव कराने की घोषणा की है. जिन नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं उनमें मीरापुर, कुंदरकी, खैर, करहल, फूलपुर और कटेहरी शामिल हैं.
वोटों की गिनती 23 नवंबर को होनी है.
15 राज्यों की इन सीटों पर होने हैं उपचुनाव
15 राज्यों - असम, बिहार, छत्तीसगढ़, गुजरात, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मेघालय, पंजाब, राजस्थान, सिक्किम, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल में 48 सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं.
असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा के 'कांग्रेस 20% टिकट बेचती है' वाले बयान पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा, "जब वे कांग्रेस में थे तो उन्होंने यह मुद्दा क्यों नहीं उठाया? ऐसी चीजें केवल भाजपा में होती हैं. वे भाजपा में होने वाली चीजों के बारे में बात कर रहे हैं. भाजपा में कॉर्पोरेट का काम चल रहा है. वे 'देने और लेने' के आधार पर राजनीति करते हैं. वे (हिमंत बिस्वा सरमा) खुद भ्रष्ट हैं..."
यह भी पढे़ं : 'कुछ नहीं बचता है'- राहुल गांधी ने लोकल नाई अजीत से शेविंग कराई, वीडियो साझा कर बयां किया उनका दर्द