भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को मनाने के लिए UP सीएम योगी पहुंचें गोरखनाथ मंदिर, बच्चों के मुख से भजन सुन हुए मोहित

    भगवान श्रीकृष्ण के जन्म का पावन पर्व जन्माष्टमी सोमवार को पूरे देश में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में गोरखनाथ मंदिर में भी जन्माष्टमी का पर्व पारंपरिक भक्ति और उल्लास के साथ मनाया गया.

    भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को मनाने के लिए UP सीएम योगी पहुंचें गोरखनाथ मंदिर, बच्चों के मुख से भजन सुन हुए मोहित
    UP CM Yogi reached Gorakhnath temple to celebrate the birth anniversary of Lord Krishna | 'X'

    लखनऊ: भगवान श्रीकृष्ण के जन्म का पावन पर्व जन्माष्टमी सोमवार को पूरे देश में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में गोरखनाथ मंदिर में भी जन्माष्टमी का पर्व पारंपरिक भक्ति और उल्लास के साथ मनाया गया. मुख्यमंत्री सोमवार रात को लखनऊ के पुलिस लाइन में आयोजित जन्माष्टमी कार्यक्रम में भाग लेने के बाद गोरखनाथ मंदिर पहुंचे. आधी रात को नंदलाल के जन्म के समय योगी ने मंदिर के गर्भगृह में पूजा-अर्चना की और फिर उन्हें पालने में झुलाया. इसके बाद प्रदेशवासियों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दीं.

    भजन-कीर्तन का आयोजन

    श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में मंदिर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार में भजन-कीर्तन का आयोजन हुआ. मंदिर में पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सभागार में गए और लोक गायक राकेश श्रीवास्तव और उनके साथियों द्वारा प्रस्तुत मधुर भजनों का आनंद लिया. वहीं, कान्हा की पोशाक में सजे बच्चों ने मुख्यमंत्री के साथ सेल्फी भी ली.

    बच्चों के भजन सुनकर मंत्रमुग्ध हुए मुख्यमंत्री

    बाल कृष्ण सज्जा प्रतियोगिता में भाग लेने आए कुछ बच्चों ने कृष्ण भजन याद किए थे. माहौल देखकर उन्होंने गाना शुरू कर दिया. बच्चों की मधुर आवाज में भजन सुनकर मुख्यमंत्री योगी मंत्रमुग्ध हो गए और उन्हें एकटक निहारते रहे, बीच-बीच में उन्हें प्यार से दुलारते भी रहे.

    एक्स पर साझा की तस्वीर

     

    मुख्यमंत्री योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर तस्वीर साझा की है.उन्होंने पोस्ट में लिखा, “पावन महापर्व श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की मनोरम, मनोहारी, और हृदयस्पर्शी झलकियां.”

    यह भी पढ़े : UP में सरकारी नौकरी खोजने वालों के लिए मौका, कॉन्ट्रैक्ट टीचर और बस कंडक्टर की बंपर भर्ती निकली

    भारत