लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत बुधवार को लखनऊ में अपने आवास पर तिरंगा फहराया और उसके साथ एक सेल्फी ली.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने X पर पोस्ट किया, जिसमें लिखा- ‘हमारी एकता, अखंडता, संप्रभुता और आन-बान-शान का प्रतीक, हमारा तिरंगा। Har Ghar Tiranga फहराएंगे। जय हिंद!’
इससे पहले सीएम योगी ने मंगलवार को कहा "आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के आह्वान पर 'हर घर तिरंगा' अभियान के अंतर्गत लखनऊ में 'राष्ट्र प्रथम' की भावना के साथ बाइक तिरंगा यात्रा की शुरुआत की गई. उत्तर प्रदेश सरकार ने इसे आगे बढ़ाने का बहुत बड़ा संकल्प लिया है 4.5 करोड़ घरों तक #हरघरतिरंगा अभियान, आपकी यात्रा के लिए मेरी शुभकामनाएं, जय हिंद!'' मुख्यमंत्री ने मंगलवार को एक्स पर पोस्ट किया!
हमारी एकता, अखंडता, संप्रभुता और आन-बान-शान का प्रतीक, हमारा तिरंगा...#HarGharTiranga फहराएंगे...
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 14, 2024
जय हिंद! pic.twitter.com/KdBaYPhQHa
उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री भी तिरंगा यात्रा में हुए शामिल
उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री (अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ और हज) दानिश आज़ाद अंसारी बुधवार को लखनऊ में 'हर घर तिरंगा' के तहत तिरंगा यात्रा में शामिल हुए और कहा कि 10,000 से अधिक मुस्लिम युवा इस तिरंगा यात्रा को निकाल रहे हैं. हमारे पास. "मोदी-योगी सरकार ने हमेशा मुस्लिम युवाओं को शिक्षित और सशक्त बनाकर उन्हें समाज की मुख्यधारा में लाने की मंशा से काम किया है. इसकी तस्वीर आप लखनऊ की सड़कों पर देख सकते हैं. 10 हजार से ज्यादा मुस्लिम युवा हमारे साथ यह तिरंगा यात्रा निकाल रहे हैं." ..आप देख सकते हैं कि मुस्लिम युवा किसके साथ खड़े हैं. मुस्लिम युवा हमारे समुदाय का भविष्य हैं और यह भविष्य मोदी-योगी सरकार के साथ है."
सीएम योगी ने विस्थापित हुए लोगों को श्रद्धांजलि दी
विश्व को 'वसुधैव कुटुंबकम्' के आत्मीय भाव से परिचित कराने वाली हमारी भारत माँ को आज ही के दिन, वर्ष 1947 में निहित राजनीतिक स्वार्थ के लिए विभाजन की त्रासदी की ओर ढकेला गया था।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 14, 2024
यह मात्र देश का विभाजन नहीं, बल्कि मानवता का विभाजन था, इस अमानवीय निर्णय से असंख्य निर्दोष नागरिकों… pic.twitter.com/ZYhqrLjuKD
इस बीच सीएम योगी ने विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के मौके पर विभाजन के कारण जान गंवाने वाले और विस्थापित हुए लोगों को श्रद्धांजलि दी. सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''दुनिया को 'वसुधैव कुटुंबकम' की आत्मिक भावना से परिचित कराने वाली हमारी भारत माता को, आज ही के दिन वर्ष 1947 में निहित राजनीतिक स्वार्थों के लिए विभाजन की त्रासदी की ओर धकेल दिया गया था. यह सिर्फ देश का विभाजन नहीं था बल्कि मानवता का भी विभाजन था. इस अमानवीय निर्णय के कारण अनगिनत निर्दोष नागरिकों को अपनी जान गंवानी पड़ी, विस्थापन का दर्द सहना पड़ा और बलिदान देने वाले सभी निर्दोष नागरिकों को विनम्र श्रद्धांजलि यह अमानवीय त्रासदी आज 'विभाजन भयावह स्मृति दिवस' पर!"
यह भी पढ़े: 15 अगस्त को बदलेगी मेट्रो की टाइमिंग, DMRC ने जारी किया शेड्यूल