कानपुर, भारत24 डिजिटल डेस्क: उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक हैरान कर देने वाला सनसनीखेज मामला सामने आया है. प्राइमरी स्कूल के एक सरकारी टीचर को महिला 25 लाख का चूना लगाकर फरार हो गई. महिला ने फर्जी दस्तावेज दिखाकर शिक्षक से शादी कर ली. शादी के 15 दिन बाद ही फर्जी दुल्हन टीचर के घर से 25 लाख के गहने और कैश लेकर रफूचक्कर हो गई. लेकिन हद तो तब हो गई जब इस लाचार टीचर की कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही थी, 3 साल से पीड़ित लगातार थाने के चक्कर लगाता रहा लेकिन कोई एफआईआर दर्ज करने के लिए तैयार ही नहीं था.
3 साल तक थाने का चक्कर लगाकर थक जाने के बाद पीड़ित शिक्षक ने कोर्ट का सहाला लिया. इसके बाद कोर्ट की सुनवाई किदवाई नगर थाने में पर करीब 3 साल बाद फर्जी दुल्हन के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है. पीड़ित आशीष कुमार किदवई नगर थाना क्षेत्र स्थित बारादेवी का निवासी है, जो गोंडा के प्राथमिक स्कूल में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत है. पीड़ित ने बताया कि सीतापुर के मिश्रिख जसरथपुर निवासी मोनी सैनी से उनकी शादी वर्ष 2019 के मई में हुई थी. वह लुटेरी दुल्हन शादी के 15 दिन बाद ही घर से 25 लाख रुपए के जेवर और कैश लेकर फरार हो गई थी. जब आशीष ने इसकी जांच करवाई तो पता चला कि मोनी के सारे दस्तावेज फर्जी थे.
पीड़ित शिक्षक आशीष कुमार ने भगोड़ी दुल्हन पर आरोप लगाया कि वह अपने साथ 25 लाख के जेवर और कैश लेकर भागी है. आशीष के वकील ने बताया कि पीड़ित के बार-बार शिकायत करने पर भी किदवई थाने में ना तो कोई कार्रवाई की गई और ना ही एफआईआर दर्ज की गई. अब कोर्ट के आदेश पर 3 साल एफआईआर दर्ज की गई है. इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि जल्द ही मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- डबल मर्डर से बक्सर में फैली सनसनी, मां के साथ 5 साल की बेटी की भी गला रेतकर कर दी हत्या