UP: 3 छात्र धनतेरस के दिन बने लुटेरे, पिज्जा डिलीवरी करने पहुंचे और उड़ा ले गए 40 लाख कैश व जेवर

लखनऊ, भारत24 डिजिटल डेस्क: धनतेरस के दिन तीन छात्रों ने मिलकर लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया. तीनों छात्र धनतेरस के दिन डिलीवरी बॉय बनकर जबरदस्ती एक घर में घूस गए और और 40 लाख के जेवर तथा कैश लूट कर फरार हो गए. उत्तर प्रदेश पुलिस ने इस लूट में शामिल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच करने में जुटी है.

पुलिस कमिश्नरेट के डीसीपी पूर्वी तेज स्वरूप सिंह ने बताया कि आकाश गंगा बिहार कॉलोनी अहिरवां थाना चकेरी के निवासी नरेंद्र गुप्ता 10 नवंबर 2023 को अपनी पत्नी और बेटी के साथ किसी रिश्तेदार के घर गए थे. इस दौरान उनकी छोटी बेटी एक युवक के साथ घर पर मौजूद थी.

छात्रों ने ऐसे दिया लूट की वारदात को अंजाम

लड़की जब घर पर थी तभी अचानक किसी ने दरवाजा खटखटाया. जब लड़की ने दरवाजा खोला तो आरोपी छात्र ने पूछा, क्या आपने पिज्जा ऑर्डर किया था? लड़की ने नहीं में जवाब दिया, इतने में आरोपी के दो अन्य दोस्तों ने मिलकर लड़की को धक्का देकर अंदर कर दिया और घर में प्रवेश कर गए. तीनों ने मिलकर लड़की को डरा-धमका कर पूरे घर में लूट-पाट मचाई और 40 लाख रुपए कैश तथा जेवर लेकर वहां से फरार हो गए.

पुलिस ने किया तीनों चोरों को गिरफ्तार

चोरी की वारदात के बाद स्थानिय थाने में पीड़ित परिवार ने इसकी शिकायत कराई, जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई. शुक्रवार को मुखबीर की सूचना पाकर पुलिस ने तीनों आरोपियों को एयरपोर्ट तिराहे के पास से पकड़ लिया. इन आरोपियों के नाम विनोद सिंह, सुमित और राकेश कुमार सरोज है. तीनों आरोपी नौबस्ता व बाबूपुरवा कानपुर के ही निवासी हैं.

डीसीपी ने कहा कि इस मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 25 हज़ार रुपए का नकद इनाम दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-    चाकू से गोदकर मौत के घाट उतारा; क्या प्रेम प्रसंग में गई युवक की जान? पुलिस जांच में खुलेंगे कई राज