'आज कांग्रेस को बाबा साहेब की बड़ी चिंता हो रही...', केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने विपक्ष को घेरा

    केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बुधवार को बाबा साहेब अंबेडकर के सम्मान का दिखावा करने के लिए कांग्रेस पर हमला बोला.

    Union Minister Chirag Paswan slams Congress on Baba Saheb Ambedkar
    केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान | Photo: ANI

    नई दिल्लीः केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बुधवार को बाबा साहेब अंबेडकर के सम्मान का दिखावा करने के लिए कांग्रेस पर हमला बोला और कहा कि जब कांग्रेस सत्ता में थी, तो वे बाबा साहेब का नाम भी भूल गए थे. 

    'आज कांग्रेस को बाबा साहेब की बड़ी चिंता हो रही...'

    चिराग पासवान ने एएनआई से कहा, "कांग्रेस आज बाबा साहेब के सम्मान के बारे में चिंता व्यक्त कर रही है, यह वही कांग्रेस है जिसने बाबा साहेब अंबेडकर को उनके जीवित रहते सम्मान देना जरूरी नहीं समझा. दशकों तक कांग्रेस ने संसद में उनकी एक तस्वीर भी लगाना जरूरी नहीं समझा. बाबा साहेब अंबेडकर की पहली तस्वीर संसद में तब लगाई गई जब एक गैर-कांग्रेसी सरकार सत्ता में आई. कांग्रेस ने बाबा साहेब के सम्मान में भारत रत्न देना भी जरूरी नहीं समझा." 

    उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र की एनडीए सरकार ने भीम राव अंबेडकर के जीवन से जुड़ी प्रमुख घटनाओं को विकसित करने और उनकी पहचान बनाने का काम किया है. जब तक कांग्रेस सत्ता में थी, वे बाबा साहेब का नाम भूल गए. आज वही कांग्रेस पार्टी बाबा साहेब के सम्मान के बारे में चिंतित है? कांग्रेस केवल दिखावा कर रही है." 

    अमित शाह ने कांग्रेस पर बोला था हमला

    चिराग पासवान का यह बयान अमित शाह द्वारा कांग्रेस पार्टी पर हमला करने के बाद आया है. उन्होंने कहा कि पार्टी के लिए अंबेडकर का नाम लेना एक 'फैशन' बन गया है. शाह ने कहा, "अगर उन्होंने अंबेडकर के बजाय भगवान का नाम इतनी बार लिया होता तो उन्हें सात जन्मों तक स्वर्ग मिलता." 

    इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को बाबासाहेब अंबेडकर पर अमित शाह की टिप्पणी का बचाव किया और कहा कि शाह ने अंबेडकर का अपमान करने के कांग्रेस के काले इतिहास को उजागर किया जिसके बाद वे उनके द्वारा प्रस्तुत तथ्यों से स्पष्ट रूप से स्तब्ध हैं. 

    ये भी पढ़ेंः दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल ने किया संजीवनी योजना का ऐलान, 60 साल के बुर्जुगों का होगा फ्री इलाज

    भारत