Madhya Pradesh: कंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah का Bhopal दौरा रद्द, अब इस दिन जाएंगे Indore

    शाह के संशोधित कार्यक्रम के मुताबिक अब वह दोपहर 2.20 बजे सीधे इंदौर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां से मां कनकदेवी मंदिर आईटीआई के पास पहुंचेंगे और दोपहर 2.30 बजे से बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे.

    Madhya Pradesh: कंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah का Bhopal दौरा रद्द, अब इस दिन जाएंगे Indore

    मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में तीन महीने बचे हैं. इससे पहले बीजेपी ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 1 दिवसीय दौरे पर एमपी आ रहे हैं. अमित शाह का भोपाल दौरा रद्द हो गया है. शेष इंदौर दौरा यथावत रहेगा. 

    शाह भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करने वाले थे. यह कार्यक्रम अब रद्द कर दिया गया है. अब शाह इंदौर में बूथ कार्यकर्ताओं को सीधे संबोधित करने के अलावा अन्य कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे.

    पढ़ें शाह का रूट प्लान 

    शाह के संशोधित कार्यक्रम के मुताबिक अब वह दोपहर 2.20 बजे सीधे इंदौर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां से मां कनकदेवी मंदिर आईटीआई के पास पहुंचेंगे और दोपहर 2.30 बजे से बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे. यहां से शाह एयरपोर्ट लौटेंगे और शाम 4.10 बजे हेलीकॉप्टर से भगवान परशुराम की जन्मस्थली जानापाव के लिए रवाना होंगे. 

    रात इतने बजे दिल्ली के लिए होंगे रवाना 

    बता दें कि इंदौर में दर्शन-पूजन के बाद शाह शाम 5.15 बजे इंदौर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे. एयरपोर्ट से गृह मंत्री शाह 6 बजे शाम होटल मैरियट पहुंचेंगे. जिसके बाद बैठक को संबोधित करेंगे. डिनर के बाद अमित शाह 8.30 बजे होटल से एयरपोर्ट पहुंचेंगे और 8.35 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.