अब भारत के 91.8% स्कूलों में बिजली, NCERT की किताबें अमेजन, फ्लिपकार्ट पर भी मिलेंगी : केंद्रीय शिक्षा मंत्री

    धान ने आगे कहा कि एनसीईआरटी छात्रों की मांगों को पूरा करने के लिए 15 करोड़ गुणवत्तापूर्ण और सस्ती किताबें प्रकाशित करने की योजना बना रहा है.

    अब भारत के 91.8% स्कूलों में बिजली, NCERT की किताबें अमेजन, फ्लिपकार्ट पर भी मिलेंगी : केंद्रीय शिक्षा मंत्री
    केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान | Photo- ANI के वीडियो से ग्रैब्ड

    नई दिल्ली : केंद्रीय शिक्षामंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मंगलवार को कहा कि राष्ट्रीय टेस्टिंग एजेंसी (NTA) में सुधार का सुझाव देने के लिए गठित उच्चस्तरीय समिति ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है, और इसे सुप्रीम कोर्ट के समक्ष पेश किया गया है.

    एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए, प्रधान ने कहा कि भारत के 91.8% स्कूलों में अब बिजली है.

    यह भी पढे़ं : नवंबर में सबसे ज्यादा व्यापार घाटा- Sensex, Nifty की हालत डांवाडोल, एक्सपर्ट ने क्यों कहा- RBI दखल दे?

    प्रधान बोले- एनटीए में सुधार के लिए समिति ने रिपोर्ट सौंपी

    एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए प्रधान ने कहा, "...एनटीए में सुधार के लिए एक उच्चस्तरीय समिति का गठन किया गया था. समिति ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. एक्शन टेकन रिपोर्ट के तहत इसे सुप्रीम कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया गया है. मैं रिपोर्ट के कुछ मुख्य बिंदुओं को आपके साथ साझा करूंगा. यह आज सार्वजनिक डोमेन में आ जाएगा... शैक्षणिक वर्ष 2023-24 तक हमारे पास 2013-14 की तुलना में अधिक स्कूल हैं, जहां पहले 53% स्कूलों में बिजली थी, लेकिन अब 91.8% स्कूलों में बिजली है."

    प्रधान ने आगे कहा कि एनसीईआरटी छात्रों की मांगों को पूरा करने के लिए 15 करोड़ गुणवत्तापूर्ण और सस्ती किताबें प्रकाशित करने की योजना बना रहा है.

    प्रधान ने कहा, "अगले शैक्षणिक वर्ष में एनसीईआरटी 15 करोड़ गुणवत्तापूर्ण और सस्ती किताबें प्रकाशित करेगी... अगले शैक्षणिक वर्ष में छात्रों पर कोई वित्तीय बोझ नहीं पड़ेगा, बल्कि कुछ कक्षाओं में इसे कम किया जाएगा."

    NCERT ने अमेजन और फ्लिपकार्ट से समौझता किया : प्रधान

    उन्होंने कहा कि एनसीईआरटी ने इन प्लेटफार्मों पर एमआरपी पर अपनी किताबें बेचने के लिए अमेज़न और फ्लिपकार्ट के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं.

    प्रधान ने आगे कहा कि 4 दिसंबर 2024 तक, 23 लाख के विशाल नमूना आकार, 87 हजार से अधिक स्कूलों का एनएएस के तहत सर्वेक्षण किया गया है.

    उन्होंने कहा, "एनएएस के तहत जिला स्तर पर एक और सर्वेक्षण किया जाएगा, जो हमें उनके सीखने के परिणाम और शैक्षणिक स्थिति को समझने में मदद करेगा."

    नीट यूजी 2024 की परीक्षा विवादों में घिरी है

    गौरतलब है कि 5 मई को आयोजित नीट यूजी 2024 परीक्षा पेपर लीक, अनियमितताओं और परीक्षा के दौरान समय की बर्बादी के आरोपों के बाद विवादों में घिर गई है.

    राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (यूजी) 05 मई 2024 (रविवार) को भारत के बाहर 14 शहरों सहित देश भर के 571 शहरों में स्थित 4750 विभिन्न केंद्रों पर 24 लाख से अधिक उम्मीदवारों के लिए आयोजित की गई थी. नीट (यूजी) 2024 की पुन: परीक्षा 23 जून 2024 को 1563 उम्मीदवारों के लिए आयोजित की गई थी, जिन्होंने 05 मई 2024 को मूल रूप से निर्धारित परीक्षा के दौरान समय को नुकसान पहुंचा था.

    यह भी पढ़ें : 'क्लिकबेट के लिए मेरे परिवार को न घसीटें, फैक्ट चेक करें', शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा मीडिया से नाराज

    भारत