कन्नौज रेलवे स्टेशन पर निर्माणाधीन लिंटेल ढहा, 23 लोगों को बचाया गया, तीन गंभीर रूप से घायल

    कन्नौज रेलवे स्टेशन पर शनिवार को एक निर्माणाधीन ढांचा ढह गया, जिसमें कुछ लोग फंस गए.

    Under-construction lintel collapses at Kannauj railway station
    कन्नौज रेलवे स्टेशन पर निर्माणाधीन लिंटेल ढहा | Photo: ANI

    कन्नौज (उत्तर प्रदेश): कन्नौज रेलवे स्टेशन पर शनिवार को एक निर्माणाधीन ढांचा ढह गया, जिसमें कुछ लोग फंस गए. उत्तर प्रदेश के मंत्री असीम अरुण ने कहा कि इस घटना में 23 लोगों को बचा लिया गया और 20 को मामूली चोटें आईं, जिनका इलाज चल रहा है.

    3 लोग गंभीर रूप से घायल

    उन्होंने कहा, "कन्नौज रेलवे स्टेशन पर नए टर्मिनल का काम चल रहा था, आज यहां निर्माणाधीन ढांचा ढह गया. 23 लोगों को बचा लिया गया, 20 लोगों को मामूली चोटें आईं, उनका इलाज चल रहा है. 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं और उन्हें लखनऊ रेफर किया गया है. कुछ और लोगों के फंसे होने की आशंका है."

    बचाव अभियान चलाया जा रहा

    रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कन्नौज अमृत भारत योजना के तहत चुने गए स्टेशनों में से एक है, जिसके तहत रेलवे स्टेशनों के विकास का प्रावधान है. उन्होंने कहा, "यहां एक निर्माणाधीन लिंटेल गिर गया है. प्रशासन तुरंत हरकत में आया और सभी क्षेत्रों के अधिकारियों और स्थानीय लोगों ने बचाव कार्य भी किया. आगे की जांच चल रही है."

    ये भी पढ़ेंः National Youth Day 2025: शिकागो कैसे पहुंचे थे स्वामी विवेकानंद, किसने कराया था टिकट? जानिए पूरी कहानी

    भारत