UN ने J&K पर जारी की रिपोर्ट, कहा- India में नेटवर्क बढ़ा रहा अल-कायदा, 200 से ज्यादा लड़ाके तैनात

    संयुक्त राष्ट्र ने भारत से कहा- अल-कायदा जम्मू कश्मीर में बड़े स्तर पर अपने पैर पसार रहा है. इससे पहले बांग्लादेश और म्यांमार में अल-कायदा अपनी पैठ जमाने की कोशिश लगातार कर रहा है.

    UN ने J&K पर जारी की रिपोर्ट, कहा- India में नेटवर्क बढ़ा रहा अल-कायदा, 200 से ज्यादा लड़ाके तैनात

    Jammu-Kashmir में आतंकी संगठन अल-कायदा की गतिविधियों को लेकर संयुक्त राष्ट्र ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. जिसमें संयुक्त राष्ट्र ने भारत से कहा- अल-कायदा जम्मू कश्मीर में बड़े स्तर पर अपने पैर पसार रहा है. इससे पहले बांग्लादेश और म्यांमार में अल-कायदा अपनी पैठ जमाने की कोशिश लगातार कर रहा है. जिससे अल-कायदा को आतंकी गतिविधियां करने में मदद मिलती है. अल कायदा व इस्लामिक स्टेट के ऑपरेशन के तहत यूएनएससी ने ये रिपोर्ट जारी की थी. 

    जम्मू में अल-कायदा के हैं 200 लड़ाके 

    संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि भारतीय सब-कॉन्टिनेंट में अल-कायदा के संगठन AQIS (अल-कायदा इन द इंडियन सब-कॉन्टिनेंट) द्वारा करीब 200 से ज्यादा लड़ाके तैनात किए गए हैं. इन संगठनों को आतंकवादी ओसामा महमूद हैंडल कर रहा है. बता दें कि अफगानिस्तान में इसी के 400 लड़ाके मौजूद हैं. संयुक्त राष्ट्र के एक सदस्य देश ने दावा किया है कि AQIS क्षेत्र में ISIS के खुरासान प्रांत (ISIL-K) में शामिल होने के लिए तैयार है. 

    AQIS पाकिस्तान में हमले करने में TTP की ले रहा मदद

    वहीं, रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यह संगठन टीटीपी से जुड़कर तालिबान का समर्थन हासिल करने में जुटे हुए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, AQIS पाकिस्तान में ज्यादा से ज्यादा आतंकी हमलों को अंजाम देने के लिए TTP की लगातार मदद कर रहा है. क्योंकि पाकिस्तान में कई विरोधी संगठन हैं. 

    अफगानिस्तान में ISIL-K के 6 हजार आतंकी

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईएसआईएल-के से जुड़े करीब 6,000 आतंकवादी और उनके रिश्तेदार अफगानिस्तान में हैं. वे लगातार अपनी क्षमताएं बढ़ा रहे हैं. अफगानिस्तान में अल कायदा और आईएसआईएल-के समेत कुल 20 आतंकवादी संगठनों के सक्रिय होने का अनुमान है. इनका मकसद मौका मिलते ही नए क्षेत्रों में पैठ बनाना है.