Umesh Pal की मां का बयान, कहा-'अतीक को फांसी की सजा मिले, मुझे CM Yogi पर पूरा भरोसा है'

Umesh Pal Case: कोर्ट के फैसले से पहले उमेश पाल की मां शांती देवी ने प्रयागराज में कहा कि मेरे बेटे ने बहुत संघर्ष किया है.  जेल उसका (अतीक अहमद) घर है और वहां से वो कुछ भी करा सकता है. प्रशासन ने अभी तक जो भी कुछ किया है उससे हम संतुष्ट हैं. मेरी यही मांग है कि उसको फांसी की सज़ा हो.