यूक्रेन ने हर घंटे मारे पुतिन के 55 सैनिक, डोनाल्ड ट्रंप का 'ग्रीन सिग्नल' मिलते ही रूस में तबाही

    यूक्रेन की सेना ने हाल ही में रूस पर जबरदस्त हमले किए हैं, जिनसे रूस के लिए स्थिति और कठिन हो गई है.

    Ukraine kills 55 of Putin soldiers every hour devastation in Russia Donald Trump
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    कीवः वर्तमान में यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध की स्थिति लगातार बदल रही है, और दोनों देशों की सेनाएं एक-दूसरे को भारी नुकसान पहुंचाने में लगी हुई हैं. यूक्रेन की सेना ने हाल ही में रूस पर जबर्दस्त हमले किए हैं, जिनसे रूस के लिए स्थिति और कठिन हो गई है. अब जबकि अमेरिका से खुफिया जानकारी मिलने के बाद यूक्रेनी सेना की आक्रामकता में इजाफा हुआ है और रूस के लिए मोर्चे पर संघर्ष कठिन हो गया है.

    यूक्रेनी सेना का पलटवार

    यूक्रेन ने पिछले कुछ दिनों में रूस के सैनिकों पर जबरदस्त हमले किए हैं. 11 से 13 मार्च के बीच यूक्रेनी सेना ने कुल 3930 रूसी सैनिकों को मार गिराया. इसके अलावा, 3 दिन में रूस के 15 टैंक भी नष्ट किए गए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, 11 मार्च को 1300, 12 मार्च को 1430, और 13 मार्च को 1200 रूसी सैनिक मारे गए. यह आंकड़े यूक्रेनी सेना के आक्रमक युद्ध रणनीति की झलक दिखाते हैं, जो रूस के सैनिकों के मनोबल को तोड़ने की कोशिश कर रही है.

    अमेरिका की खुफिया जानकारी और उसका असर

    अमेरिका ने यूक्रेन को खुफिया जानकारी देने से पहले इंकार कर दिया था, लेकिन अब यह जानकारी मिलने के बाद यूक्रेनी सेना की रणनीति में बड़ा बदलाव देखा जा रहा है. पहले, जब यूक्रेनी सेना के पास खुफिया जानकारी नहीं थी, तो वे हर घंटे करीब 40 रूसी सैनिकों को हानि पहुंचा रहे थे, लेकिन अब खुफिया जानकारी मिलने के बाद यह आंकड़ा बढ़कर हर घंटे 55 सैनिकों तक पहुंच गया है.

    रूस की स्थिति और नुकसान

    रूस के लिए युद्ध की परिस्थितियां जटिल हो रही हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, अब तक रूस के लगभग 8,90,000 सैनिक मारे जा चुके हैं. हालांकि, रूस ने अभी तक आधिकारिक आंकड़े जारी नहीं किए हैं. रूस की सेना की ओर से जेल में बंद कैदी और प्राइवेट आर्मी के सैनिकों को भी युद्ध में झोंका जा रहा है, ताकि मोर्चे पर सैनिकों की कमी पूरी की जा सके.

    यूक्रेन द्वारा किए गए हमलों में रूस के 10292 टैंक, 370 विमानों और 331 हेलीकॉप्टरों को नुकसान हुआ है, जो रूस के लिए एक बड़ा सैन्य झटका है. इसके अलावा, रूस ने उत्तर कोरिया से 20,000 सैनिकों को मोर्चे पर भेजा है, जो युद्ध की स्थिति को और भी जटिल बना रहे हैं.

    ये भी पढ़ेंः भारत ने ASTRA मिसाइल का किया सफल परीक्षण, तेजस MK1 से लॉन्च, इसकी ताकत जान उड़ जाएंगे दुश्मन के होश!