मध्य प्रदेश- उज्जैन के महाकाल थाना इलाके में एक 12 साल की बच्ची के साथ रेप का मामला सामने आया है. इस घटना से संबंधित एक वीडियो भी सामने आया है, जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. वायरल वीडियो में 12 साल की छोटी बच्ची अर्धनग्न अवस्था में दर-दर मदद के लिए भटकती देखी जा रही है, वायरल सीसीटीवी वीडियो में देखा जा रहा है कि बच्ची एक शख्स के पास मदद मांगने के लिए जाती है. 12 वर्षीय नाबालिग खून से लथपथ थी बावजूद इसके दिवाल के सहारे खड़े उस शख्स ने लड़की की मदद करने के बजाय हाथ से इशारा कर वहां से चले जाने को कहा.
बच्ची ने पुलिस को बताय कि उसके मां के साथ भी अत्याचार और गलत काम हुआ है. ये नाबालिग सांवराखेड़ी सिंहस्थ बाइपास की कॉलोनियों अर्द्धनग्न अवस्था में करीब ढ़ाई घंटे तक मदद के लिए भटकती रही. जब पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो इसका पता चला. वह बच्ची अभी भी सदमे से बाहर नहीं निकल पाई है, उसे नहीं पता कि उसकी मां कहां पर है और किस हालत में है. बच्ची इस बात से भी अनजान है कि वह उज्जैन तक कैसे पहुंची?
बच्ची को प्राथमिक चिकित्सालय ले जाया गया लेकिन ज्यादा खून बह जाने की वजह से उसे इंदौर के हॉस्पिटल में भर्ती करवाना पड़ा. डॉक्टरों ने मेडिकल जांच में बताया कि बच्ची के साथ बलात्कार हुआ है, लेकिन बच्ची अभी भी ठीक से कुछ भी बता पाने में असमर्थ है. उज्जैन SP सचिन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि ये बच्ची सायद उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की रहने वाली है. वहीं इस मामले में एक संदिग्ध को भी हिरासत में लिया गया है. पुलिस आगे की जांच में सख्ती से जुटी हुई है.